How To Add Google Translator Gadget on Blog or Website? || किसी ब्लॉग या वेबसाइट मे गूगल ट्रांसलेटर गैजेट लगाने की पूरी जानकारी | Language Change Tool
How To Add Google Translator Gadget on Blog or Website? || किसी ब्लॉग या वेबसाइट मे गूगल ट्रांसलेटर गैजेट लगाने की पूरी जानकारी | Language Change Tool for blogger Blog Hindi me :
दोस्तों ! आप सभी का मेरे ब्लॉग "ज्ञान के फूल " में हार्दिक स्वागत है आज का हमारा टॉपिक है " ब्लॉग / वेबसाइट मे गूगल ट्रांसलेटर गैजेट kaise add kare | How to add Google Translator Gadget on Blogger / Websites | Full informations in Hindi" आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने किसी वेबसाइट या ब्लॉग में कैसे गूगल ट्रांसलेटर को लगा सकते है .
![]() |
ब्लॉग / वेबसाइट मे गूगल ट्रांसलेटर गैजेट kaise add kare | How to add Google Translator Gadget on Blogger / Websites | Full informations in Hindi |
दोस्तों , आप जानते होंगे की विश्व में कई प्रकार के भाषा बोलने पढ़ने और लिखने वाले लोग होते है , हम सभी के भाषाए अलग अलग होता है , ये चाहे बोलने में हो , लिखने में हो या पढने मे हो या और कुछ भी . परन्तु सभी में उसका मतलब / या भावार्थ / मीनिंग एक ही होता है .
आपको वेबसाइट बनाते वक़्त इस बात को ध्यान मे रखकर ही ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहिए की आपके ब्लॉग या वेबसाइट को आने वाला प्रत्येक रीडर या विजिटर रीड कर सके या पढ़ सके . इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में गूगल ट्रांसलेटर टूल का इस्तेमाल करना होगा.
गूगल ट्रांसलेटर क्या है ?
गूगल ट्रांसलेटर गूगल का एक ऑनलाइन प्रोडक्ट है या कह सकते है की गूगल का यह एक खास feture है जिसे गूगल ने विकसित किया है . इस खास फीचर के द्वारा विश्व के किसी भी भाषा को ऑनलाइन किसी भी अन्य भाषा में बड़ी आशानी से बदला जा सकता है .
गूगल ट्रांसलेटर एक भाषा के शब्दों या अक्षरों को अन्य भाषा मे कन्वर्ट / या बदलने का कार्य करता है . आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट के साथ Google के मशीनी अनुवाद गैजेट का उपयोग कर सकते हैं ताकि विज़िटर स्वचालित रूप से वेबसाइट का अनुवाद कर सकें। यह समाधान उतना परिष्कृत, सटीक या SEO-प्रभावी नहीं होगा।
ब्लॉगर पर Google अनुवाद विजेट कैसे जोड़ें :
ब्लॉग में गूगल ट्रांसलेटर विजेट ऐड करने के लिए निम्न लिखित स्टेप्स फॉलो कीजिए -
१. सबसे पहले अपने ब्लॉगर खाते में "लॉग इन" करें।
2. "ब्लॉग शीर्षक" पर क्लिक करें।
३. लेफ्ट साइड मेन्यू में "Layout" पर क्लिक करें।
How To Add Google Translator Gadget on Blog or Website? || किसी ब्लॉग या वेबसाइट मे गूगल ट्रांसलेटर गैजेट लगाने की पूरी जानकारी | Language Change Tool for blogger Blog Hindi me |
४. " गैजेट जोड़ें " पर क्लिक करें। इससे एक पॉप-अप विंडो खुलेगा .
How To Add Google Translator Gadget on Blog or Website? || किसी ब्लॉग या वेबसाइट मे गूगल ट्रांसलेटर गैजेट लगाने की पूरी जानकारी | Language Change Tool for blogger Blog Hindi me |
५. पॉप-अप विंडो में सूची के माध्यम से स्क्रॉल करें , जब तक कि आपको "अनुवाद/ ट्रांसलेटर" न मिल जाए और इसे जोड़ने के लिए "+" पर क्लिक करें।
ब्लॉग / वेबसाइट मे गूगल ट्रांसलेटर गैजेट kaise add kare | How to add Google Translator Gadget on Blogger / Websites | Full informations in Hindi |
६. टाइटल / Title और type चुनकर अपना अनुवाद गैजेट कॉन्फ़िगर/ Translator gadget Configuration करें।
7. अंत में "Save as "/ सहेजें बटन पर क्लिक करें |
इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में बड़ी आसानी से गूगल ट्रांसलेटर को जोड़ सकते है | जिससे विजिटर आसानी से किसी भी भाषा में आपके ब्लॉग को पढ़ सकता है और समझ सकता है . गूगल ट्रांसलेटर किसी भी भाषा को 100+ भाषाओं मे अनुवाद कर सकता है |
How to use Language Change feture on Blog or Blogger/WEbsite :
"ब्लॉगर / Blogger पर चेंज ब्लॉग लैंग्वेज फीचर का उपयोग कैसे करें "
दोस्तों ! आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को किसी भी भषा में बना सकते है | विश्व का कोई भी उपयोग करता / विसिटर visiter गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करके आपके ब्लॉग के contant / पाठ्य को आसानी से रीड / पढ़ सकता है और समझ सकता है | ब्लॉगर में एक अंतर्निहित अनुवाद सुविधा है जो आपको तुरंत वेबसाइट का अनुवाद करने की अनुमति देगी।
"ब्लॉगर / Blogger पर लैंग्वेज फीचर का उपयोग करने हेतु निम्न चरणों का पालन करे -
- सबसे पहले अपने ब्लॉगर खाते में "लॉग इन / login" करें।
- अब "Blog Titile/ ब्लॉग शीर्षक" पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को सेलेक्ट कर लीजिए ।
- ब्लॉग सेलेक्ट कर लेने के बाद आप उसी बाईं ओर के मेनू में "Settings/ सेटिंग्स" पर क्लिक करें।
- मेनू में "भाषा और स्वरूपण" पर क्लिक करें जो "सेटिंग्स" के ठीक नीचे पॉप अप होगा।
- ड्रॉप-डाउन सूची में आपको जिस "भाषा" की आवश्यकता है उसे चुनें/ या सेलेक्ट कर लें ।
- इस नई सेटिंग्स सहेजें हेतु "save" बटन ऊपरी दाएं कोने मे का उपयोग करें |
दोस्तों ! ये सेटिंग होने के पश्चात् आपके ब्लॉग में अनुवादक सक्रिय हो जाएगा | इसके बाद ब्लॉगर आटोमेटिक आपके वेब पेज या वेबसाइट को अतिशीघ्र ट्रांसलेट या अनुवादित करने का कार्य करेगा जिस भाषा को आप अनुवाद के लिए चुने रहेंगे उस भाषा में . और कुछ आपको करने की आवश्यकता नही होता है |
COMMENTS