How to add a Html Code Box In Blogger Blog Full Informations In HIndi | ब्लॉग पोस्ट में html कोड बॉक्स लगाने की पुरी जानकारी हिंदी में | Code Box in Blogger :

How to add a Html Code Box In Blogger Blog Full Informations In HIndi | ब्लॉग पोस्ट में html कोड बॉक्स लगाने की पुरी जानकारी हिंदी में |  Code Box in Blogger :

दोस्तों ! आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की किसी ब्लॉग या के पोस्ट में html box लगाने की पूरी जानकारी हिंदी में "How to add a Html Code Box In Blogger Blog Full Informations In HIndi | ब्लॉग पोस्ट में html कोड बॉक्स लगाने की पुरी जानकारी हिंदी में |  Code Box in Blogger" 


What Is Html Code Box ? Full Details In Hindi |  HTML कोड बॉक्स क्या होता है ? 

Html Code box एक प्रकार का टेक्स्ट box होता है जिसको किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में लगाने के के लिए उपयोग किया जाता है | इस कोड box के द्वारा किसी भी html कोडिंग को विजिटर को दिखाया जा सकता है | विसिटर या पोस्ट रीडर इस कोडिंग को कॉपी कर सकता है या इस box के कोडिंग को रीड कर सकता है | 


html कोडिंग शो करने के लिए इस html coding box का उपयोग किया जाता है | ये कोडिंग किसी दुसरे व्यक्ति या रीडर के लिए उपयोगी होता है | इस पोस्ट में इस कोडिंग box को किसी वेब पेज या वेब पोस्ट में ब्लॉगर या ब्लॉग में कैसे लगाया जाता है इस बिंदु पर निचे प्रकाश डाला गया है | html कोडिंग box में दिया गया कोडिंग text के formate में होता है जो की पुरे प्रोग्राम के दौरान exicute नहीं होता है | html कोडिंग box के कोडिंग को यूजर या विजिटर आसानी से कॉपी कर सकता है | और इस कोडिंग को अपने वेब पेज या पोस्ट में आसानी से उपयोग कर सकता है |  इस तरह एक HTML Code Box से एक user को बहुत आसानी होती है  तथा वेबसाइट का लुक भी काफी अच्छा होता है | 


How to add Html Coding Box On Any Blog or Website Post |किसी ब्लॉग या वेबसाइट पोस्ट में  html Code Box कैसे Add करे ?  :

दोस्तों ! आपको अपने ब्लॉग/ ब्लॉगर में किसी पेज या पोस्ट में html कोडिंग box को ऐड करने के लिए निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे | इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप निश्चित ही अपने पोस्ट या पेज / ब्लॉगर ब्लॉग में आसानी से html कोडिंग box लगा सकेगे 


तो आइये जानते है - html Coding box add करने के steps क्या क्या है -

१. सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर ब्लॉग के "Deshboard " को ओपन करना है |

2. ब्लॉगर Deshboard ओपन होने के पश्चात् कृपया अपने किसी पोस्ट को open कर लें जिसमे आप html coding box लगाना चाहते है |

यदि आप किसी नए पेज या पोस्ट में html कोडिंग box लगाना चाहते है तो आप nya post या पेज भी create / बना सकते है |

३. अब आप जहाँ पर html कोडिंग box box लगाना चाहते है उस को इंडीकेट करने के लिए कुछ खास word का उसे करें

जैस - "XYZ "

४. अब आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के वेब पेज या वेब पोस्ट का html / Jawascript Compose view open करना है | और Indicator word को find कर लेना है या dhundh लेना है |

5 . अब आपको इंडिकेटर / indicator word "XYZ" में निचे दिए गये कोडिंग को कॉपी करके replace कर देना है | अर्थात "XYZ" को Delete करके उसके स्थान पर निचे दी गई कोडिंग को paste कर देना है |

HTML CODING FOR "html coding box" for blog/ BLOGGER :

<!-- html coding start for Html code box -->

<form><textarea cols="40" onclick="select()" readonly="" rows="5" style="height: 140px; margin: 0px; width: 236px;">Gyan ka Phool </textarea></form>

<!-- html coding end for html code box -->


6. उपर दी गई कोडिंग में आपको कुछ Changes करने होगे -

जैसे - दी गई कोडिंग में gyan ka phool की जगह आपको जिस coding को टेक्स box में लिखना चाहते है उस कोडिंग को आप replace कर सकते है या उसके जगह लिख सकते है |

7. अब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सेव कर सकते है या फिर ब्लॉग पोस्ट या पेज का "Compose view" open करके पुनः इस पोस्ट आगे और अपडेट / Update कर सकते है |

8. अंत में पोस्ट / पेज complite हो जाने पर post / पेज को सेव / Save कर दे अर्थात publish / पब्लिश कर दें |

९. आपके पोस्ट में html coding box लग चुका होगा जिसे आप अपने पोस्ट को open करके देख सकते है |


१० . html कोड box का look / Oupute :

दोस्तों ! html कोड box ka look या आउटपुट कुछ इस प्रकार दे दिखेगा -

दोस्तों | यदि आपको इस पोस्ट को पढने के बाद भी अपने किसी ब्लॉग के पोस्ट में html कोडिंग box लगाने में दिक्कत हो रहा हो तो निचे कमेंट जरुर करें | हम आपके सभी परेशानियों को हल करने ka पूरा प्रयास करेंगे | धन्यवाद् 


इस पोस्ट में आपने जाना : 

How to add a Html Code Box In Blogger Blog Full Informations In HIndi | ब्लॉग पोस्ट में html कोड बॉक्स लगाने की पुरी जानकारी हिंदी में |  Code Box in Blogger 

टैग्स :  

#blog post me html code box add kaise kare,
#How to add a Html Code Box In Blogger Blog, 
#Full Informations In HIndi
# ब्लॉग पोस्ट में html कोड बॉक्स लगाने की पुरी जानकारी हिंदी में |
#Code Box in Blogger 

इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें ताकि वो भी इस HTML Code Box को लगाना सिख सके और इस जानकारी का लाभ उठा सके |

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url