Search Engine Me Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare,सर्च इंजन मी ब्लॉग टाइटल से पहले पोस्ट टाइटल कैसे शो करे,

Search Engine Me Blog Title Se Pahle Post Title Kaise Show Kare, (सर्च इंजन मी ब्लॉग टाइटल से पहले पोस्ट टाइटल कैसे शो करे, )

Show Post Title Before Blog Title
यदि आपने एक blog या website बना रखा है तो blog title से पहले post title show करना बहुत जरुरी है search engine से traffic पाने के लिए और कोई भी search post के keywords से ही करता है ना की blog के title से इसीलिए हमे अपने article के titles को optimize करना बेहद जरुरी है|

ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic लाने के लिए Seo (Search Engine Optimization) की basic से advance knowledge होना काफी जरुरी है|

साफ़ शब्दों में कहू तो यदि अपने blog पर भर-भर के traffic लाना है तो search engine में अपनी वेबसाइट को लाना होगा और उसके लिए एक seo का एक पॉइंट post title होता है जिसको हमे optimize करने के लिए कुछ steps को implement करना होगा|

Blog पोस्ट को search में लाने के लिए नए ब्लॉगर इस seo ट्रिक्स को नहीं अपनाते इसलिए उनकी blog पोस्ट टाइटल show नहीं होती है|

चलिए अब step by step अपने post title को seo friendly और optimize करते है –

1. Go to blogger dashboard :
2.  Theme par click kijiye
3.  Edit HTML par click kijiye

4.  Aapke samne HTML coding open ho jaayegi  jisme aap Yeh cod search kijiye - 
  <title><data:blog.pageTitle/></title>

5. Jab Yeh cod mil jaaye ise is cod se Replace kar dijiye :

<b:if cond='data:blog.pageType == &quot;item&quot;'>
<title>
<data:blog.pageName/> |
<data:blog.title/>
</title> <b:else/>
<title>
<data:blog.pageTitle/>
</title>
</b:if>

6. अपने template को save कर ले|

Ab search result me search engine post title ke baad blog title ko show karega

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url