How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain

How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain ?

हेल्लो दोस्तों ! नमस्कार , आप सभी का मेरे ब्लॉग "ज्ञान का फूल" में स्वागत है दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की "How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain " तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं अपने इस पोस्ट के द्वारा जानते है की How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain ? इस पोस्ट में आपको मैं इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ | इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढियेगा ताकि आपको इस पोस्ट में  निहित ज्ञान पूर्ण रूप प्राप्त हो सके |
How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain
How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain 

Computer में Password लगाना क्यों आवश्यक होता है ? 

दोस्तों ! किसी भी device में आप password लगाकर अपने उस डिवाइस जैसे मोबाइल / कंप्यूटर / लैपटॉप इत्यादि को आप protect कर सकते है | बिना security password के आपके कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल को कोई भी अन्य व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकता है | क्यों की वो जब किसी password प्रोटेक्टेड डिवाइस को ऑपरेट करता है तो आपका सिस्टम उनसे security password मांगता है | जो की सिर्फ आपको पता होता है इस तरह आपका मोबाइल / कंप्यूटर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है | सिस्टम और सिस्टम की डाटा की सुरक्षा को देखते हुए हमे किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में password जरुर लगाना चाहियें |

दोस्तों ! Computer में Password जरूर लगाना चाहिए इसका एक कारन बच्चे भी होते है | क्यों की आपके घर के बच्चे आपके Computer में लॉगिन करके आपके कंप्यूटर ड्राइव और जनरल सेटिंग्स तक पहुच सकते है और आपके कंप्यूटर में मौजूद महत्वपूर्ण Data को भी डिलीट कर सकते या कंप्यूटर सिस्टम के किसी भी सेटिंग या सॉफ्टवेर का गलत इस्तेमाल कर सकते है जो की आपके कंप्यूटर सिस्टम और सिस्टम की डाटा की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है । एसे में  अगर आपने अपने Computer सिस्टम में Password लगा दिया, तो जब भी कोई आपका Computer खोलेगा तो सबसे पहले, आपका Password पूछेगा। जिससे कोई भी अन्य व्यक्ति बिना password के आपके कंप्यूटर सिस्टम को Access नही कर पाएगा और आपका कंप्यूटर सिस्टम सुरक्षित रहेगा |

अगर आप कहीं ऐसी जगह काम करते हैं, जहां पर सारे लोग एक ही Computer का Use करते हैं, तो आपको अपने Account में Password लगाना चाहिए। क्यू की इस आपका Account सारा Data और पर्सनल Data Save हो जाता है। दोस्तों चलिए जानते हैं कैसे हम अपने Computer में Password लगा कर उसे Save कर सकते हैं।

How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain 

दोस्तों, आप जानते ही होंगे कि आपके स्मार्ट फोन (Mobile) में आप Password Setting करके लगते हैं, क्यों की Setting में आपके Security, Display, Account आदि ऑप्शन होते हैं। बिलकुल वैसे ही Computer का Control Pannel Computer की सभी Setting कर सकता है। तो चलिए जानते हैं Password कैसे लगाया जाए। [post_ads]

कंप्यूटर या लैपटॉप को password protect करने के लिए निचे लिखे गये steps को फॉलो कीजिये -

#Step 1:-   सबसे पहले आप Computer को "Start" करें।

#Step 2:- अब आप टास्कबार में स्थित "Start" Button पर क्लिक कीजिये जिससे आपके सामने "Control Pannel" का option दिखाई दे रहा होगा | आपको "Control Pannel" पर क्लिक करना है |

#Step 3:- Control Pannel में क्लिक करने के बाद आपके सामने Control Pannel का विंडोज ओपन हो जाएगा जिसमे विभिन्न सेटिंग मेनू show हो रहा होगा | यहाँ पर आपको "User Account" के ऑप्शन पर click करना है | 

#Step 4:- User Account में click करने के बाद आप "Create A Password For Your Account" पर Click करें।

How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain
How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain 

#Step 5:- अब आपके सामने एक Page Open होगा, यहां पर आपको निम्लिखित option दिखाई दे रहे होंगे -

  • New password : आपको "New Password" वाले Box में आपको एक Password लिखना है | Password आप ऐसा रखें जिसे याद रखें मैं आसान हूं और कोई उसे सोच ना सके |
  • Confirm Password : यहां पर आपको वही Password लिखना होगा, जो Password आपने 1 बार लिखा था।
  • Type A Password Hint : यहाँ  आपको एक Password Symbols Type करना है | इसे ऐसा word को सेट करे जो आपको Password याद नहीं होने की दशा में आप इस word या Symbol के द्वारा अपने password का अनुमान लगा सके |   उदाहरण: अगर आपने हमने कौन सा Password लिखा है, तो आप मुझे सलमान खान और मादुरी दीक्षित लिख सकते हैं। लेकिन याद रखे की हिंट एसा लाइक जिसे सिर्फ आप समझ सकते हैं और कोई नहीं।
  • Create password : लास्ट में Create Password बटन पर Click करे।
    How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain
    How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain 
दोस्तों, आपके Computer में Password लग चुका है। अब आप जब भी अपना Computer ऑन करोगे तो आपका कंप्यूटर आपसे इस Password को entry करने के लिए कहेगा | आप अपना password entry करके अपना कंप्यूटर access कर सकते है |

Conclusion :

दोस्तों, आप इस तरीके से अपने Computer में Password लगा सकते हैं। आज कल नई तकनीक की वजह से आप Setting को खोजने में थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन आपको जरूर मिल जाएगी। अब आप भी अपने Computer में Password लगाएं और अपने Computer की File और पर्सनल Data को Save करें।

दोस्तों, हमारी इस वेबसाइट में और भी कई Article हैं। जिसे आपको पढ़ना चाहिए। हम इस वेबसाइट में केवल Tricks के बारे में जानकारी रखते हैं, जैसे कि फेसबुक Tricks, Computer Tricks, यूट्यूब Tricks, एंड्रॉइड Tricks आदि जैसे Article प्रकाशित करते हैं। मुझे यकीन है कि आपको जरूर अच्छे लगेंगे ये Article।


तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट "How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain " पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain  के बारे में पता चल सके, और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट How to Lock Computer with password? How to set password on laptop/Computer ? Computer me password kaise lagate hain  कैसी लगी। 

यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment बॉक्स में हमें बताएं।

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url