कोरबा :- 14 अक्टूबर रविवार को फूटामुड़ा पिकनीक स्पॉट में डूबे युवक का शव सोमवार को प्राप्त कर लिया गया है, जिसके बाद से मौके पर बाल...
कोरबा :- 14 अक्टूबर रविवार को फूटामुड़ा पिकनीक स्पॉट में डूबे युवक का शव सोमवार को प्राप्त कर लिया गया है, जिसके बाद से मौके पर बालको पुलिस पहुंच कर पंचनामा की कार्यवाही में जुट गई है। रविवार शाम युवक अपने दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था, इसी बिच वह पानी में डूब गया था, जहां रविवार को मृतक हरीश बरगे 28 वर्ष की तलाश की गई,
मगर अंधेरा हो जाने एवं पानी की गहराई अधिक होने के कारण शव को प्राप्त नहीं किया जा सका था।
![]() |
14 अक्टूबर रविवार को फूटामुड़ा पिकनीक स्पॉट में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद |
शव को बाहर निकालने में डीडीआरए से नगर सेना के जवानों में संतोष पटेल, अनवर, कमलेश, सुधीर, घनश्याम खूंटे, समार सिंह की विशेष भूमिका रही। साथ मे पिकनिक मनाने आए दोस्तो ने बताया की रविवार को दोपहर को 1:30 बजे के करीब सभी दोस्त पिकनिक मनाने आए हुए थे जहा लौटते वक्त शाम 5 बजे के करीब मृतक हरीश पानी में नहाने के लिए छलांग लगाया, मगर वह बाहर न आ सका, जिससे उसकी पानी में डूबने से ही मौत हो गई।
COMMENTS