नाबालिक बालिका को आत्माहत्या के द्वारा उत्प्रेरित करने वाला प्रेमी हुआ गिरफ्तारनाबालिक बालिका को आत्माहत्या के द्वारा उत्प्रेरित करने वाला प्रेमी हुआ गिरफ्तार

थाना खरसिया जिला रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत नहर में मिला शव का मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत लापता नाबालिक बालिका का शव के रूप में हुआ पहचान

आरोपी का नाम

संतोष कुमार तिवारी पिता प्रकाश कुमार तिवारी उम्र 18 वर्ष 9 माह सा० म०न०-आई/99 शिवाजीनगर कोरबा थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा

कोरबा - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया का चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष 4 माह दिनांक 07.10.2024 के शाम 5-6 बजे से रात 10.00 बजे के मध्य में कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगा कर अपने साथ ले गया होगा का रिपोर्ट दर्ज करायी है ।

नाबालिक बालिका को आत्माहत्या के द्वारा उत्प्रेरित करने वाला प्रेमी हुआ गिरफ्तार
नाबालिक बालिका को आत्माहत्या के द्वारा उत्प्रेरित करने वाला प्रेमी हुआ गिरफ्तार

जो प्रार्थिया के रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 593/2024 धारा 137(2) बी०एन०एस० पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। 

प्रकरण की गम्भीरता पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रापुसे) को अवगत कराया जो लापता बालिका का जल्द से जल्द बरामद करने का निर्देश दिया गया है जो प्राप्त निर्देश के पालन में क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया, मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 07.10.2024 को एक बालिका सुनालिया पुल में छलांग लगायी है 

उक्त बालिका अथवा उसका शव बरामद नहीं हुआ है कि मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार खोजबीन शुरू किया जो एक बालिका का शव थाना खरसिया क्षेत्रांतर्गत प्राप्त हुआ है कि प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त बालिका का पहचान करवाया गया जो पुलिस सहायता केन्द्र मानिकपुर से लापता हुआ बालिका के रूप में पहचान किये। 

जो थाना खरसिया जिला रायगढ़ से उक्त मर्ग सदर का डायरी प्राप्त कर इस प्रकरण में शामिल कर जांच कार्यवाही किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त बालिका को उसका प्रेमी संतोष तिवारी के द्वारा आत्माहत्या के लिए उत्प्रेरित किया गया है कि आरोपी संतोष कुमार तिवारी का पता तलाश किया गया जो सोशल मिडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार होने वाला था जिसे पुलिस टीम के द्वारा सुझबुझ से पकड़ा जाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम०बी० पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, मप्रआर० स्मिता बेक, आर० गंगा राम डांडे, संजय सिंह एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही ।

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url