सूचना के अधिकार के तहत "सफाई की समस्या" से सम्बंधित जानकारी" लेने हेतु आवेदन पत्र (Application form for seeking information related to "Problem of cleanliness" under Right to Information:

सूचना के अधिकार के तहत "सफाई की समस्या" से सम्बंधित जानकारी" लेने हेतु आवेदन पत्र :

सूचना के अधिकार के तहत "सफाई की समस्या" से सम्बंधित जानकारी" लेने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप निचे दिया गया है -

१. हिंदी प्रारूप :

 सेवा में,

लोक सूचना अधिकारी

(विभाग का नाम)

(विभाग का पता)


विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।


महोदय,

मेरे घर का पता है:


मेरा घर नगर निगम की जिस बीट में आता है, उस बीट की सफाई व्यवस्था से सम्बंधित निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:


1. इस बीट में नियुक्त सभी स्वीपरों तथा सफाई कर्मचारियों/अधिकारियों की सूची उनके नाम तथा संपर्क के पते और नंबर के साथ उपलब्ध् कराएं?


2. इस बीट का ..................... माह की उपस्थिति रजिस्टर की प्रति उपलब्ध् कराएं?


3. इस बीट की ..................... माह का मस्टर रोल की प्रति उपलब्ध् कराएं?


4. इस बीट में नियुक्त सभी स्वीपरों के नाम के साथ जिस सड़क या क्षेत्र की प्रतिदिन सफाई के लिए वे जिम्मेदार हैं, उसका विवरण दें?


5. उन अधिकारियों के नाम, ऑफिस का पता तथा संपर्क के नंबर की सूची दें, जो इस बीट के स्वीपरों के कार्य के निरीक्षण के लिए जिम्मेदार हैं?


मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।

या

मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।


यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।


भवदीय


नाम:

पता:

फोन नं:


संलग्नक:

(यदि कुछ हो)

१. अंग्रेजी/इंग्लिश प्रारूप :


To,
public information officer
(Department Name)
(address of the department)

Subject: Application under Right to Information Act, 2005.

Sir,
My home address is:

Provide the following information related to the cleaning system of the beat of the municipal corporation in which my house comes:

1. Provide the list of all the sweepers and Safai Karamcharis/officers appointed in this beat along with their names and contact addresses and numbers?

2. Provide a copy of the attendance register of this beat for the month of .................?

3. Provide a copy of this beat muster roll for the month of ………….?

4. Give the name of all the sweepers appointed in this beat along with the details of the road or area they are responsible for cleaning every day?

5. List the names, office address and contact numbers of the officers who are responsible for overseeing the work of the sweepers of this beat.

I am depositing Rs.10 separately as application fee.
either
I am BPL Card holder hence free from all due charges. my bpl Card No. is ………….

If the information sought is not related to your department/office, then taking cognizance of Section 6(3) of the Right to Information Act, 2005, transfer my application to the concerned Public Information Officer within a period of five days. Also, while providing the information under the provisions of the Act, the name and address of the First Appellate Officer must be mentioned.

Sincerely

Name:
Know:
Phone No.:

Enclosure:
(if any)

इस पोस्ट मे आपने जाना - 

सूचना के अधिकार के तहत "सफाई की समस्या" से सम्बंधित जानकारी" लेने हेतु आवेदन पत्र (Application form for seeking information related to "Problem of cleanliness" under Right to Information का प्रारूप !

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url