भारत की प्रमुख नदियाँ , उद्गम स्थल, राष्ट्रीय चिन्ह ( Rastriya Chinh) और वायुसेना की सात कमाण्ड के मुख्यालयों की जानकारी हिंदी में

भारत की प्रमुख नदियाँ , उद्गम स्थल, राष्ट्रीय चिन्ह ( Rastriya Chinh) और वायुसेना की सात कमाण्ड के मुख्यालयों की जानकारी हिंदी में 

१. भारत की प्रमुख नदियाँ , उनके उद्गम स्थल और उनके संगम या मुहाना स्थल (nadiyon ki intresting knowledge , indian femaouse Rivers full imformations ) :▪️.

nadiyon ki intresting knowledge , indian femaouse Rivers full imformations

भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है ?
►-गंगोत्री के पास ( यह हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है )

▪️. गंगोत्री कहां स्थित है और इसकी ऊंचाई कितनी है ?
►-उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।

▪️. अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?
►-बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)

▪️. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
►-देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । औरहरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।

▪️. गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?
►-बांग्लादेश

▪️ सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?
►-जम्मू-कश्मीर

▪️. भारत और पाकिस्तान के बीच संधि जलसंधि कब हुआ था ?
►-1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)

2. नदियां ➨ उनके उदगम स्थल ➨संगम/मुहाना?

 .सिंधु ➨ सानोख्याबाब हिमनद (तिब्बत के मानसरोवर झील के पास)➨अरब सागर
.गंगा ➨ गंगोत्री ➨ बंगाल की खाड़ी
▪️-यमुना ➨ यमुनोत्री हिमानी (बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित) ➨ प्रयाग (इलाहाबाद)
▪️-चंबल ➨ जाना पाव पहाड़ी (मध्यप्रदेश के मऊ के नजदीक) ➨ इटावा (उ.प्र)
▪️-सतलज ➨ राकस ताल (मानसरोवर झील के नजदीक) ➨ चिनाब नदी
▪️-रावी ➨ कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के नजदीक ➨ चिनाब नदी
▪️-झेलम ➨ शेषनाग झील {बेरीनाग(कश्मीर) के नजदीक} ➨ चिनाब नदी
▪️-व्यास ➨ व्यास कुंड (रोहतांग दर्रा) ➨ कपूरथला (सतलज नदी)
▪️-कोसी ➨ गोसाईथान चोटी के उत्तर में ➨ गंगा नदी (कारागोला के दक्षिण-पश्चिम में)
▪️-गंडक ➨ नेपाल ➨ गंगा (पटना के नजदीक)
▪️-रामगंगा ➨ नैनीताल के नजदीक हिमालय श्रेणी का दक्षिणी भाग ➨ कन्नौज के निकट गंगा नदी
▪️ शारदा (काली गंगा) ➨ कुमायूं हिमालय ➨ घाघरा नदी (बहराम घाट के निकट)
▪️-घाघरा या करनाली या कौरियाला ➨ नेपाल में तकलाकोट से ➨ गंगा नदी (सारण तथा बलिया जिले की सीमा पर)

▪️-बेतवा या वेत्रवती ➨ विंध्याचल पर्वत (मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमारगांव के निकट) ➨ हमीरपुर (यमुना नदी में)
▪️-सोन ➨ अमरकंटक की पहाड़ियां ➨ पटना के नजदीक गंगा नदी में
▪️-ब्रह्मपुत्र ➨ तिब्बत के मानसरोवर झील से ➨ बंगाल खाड़ी
▪️-नर्मदा ➨ अमरकंटक (विध्याचल श्रेणी) ➨ खंभात की खाड़ी
▪️-ताप्ती ➨ मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई के निकट ➨ खंभात की खाड़ी (सूरत के पास)
▪️-महानदी ➨ सिहावा (छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निकट) ➨ बंगाल की खाड़ी (कटक के निकट)
▪️-क्षिप्रा ➨ काकरी बरडी नामक पहाड़ी (इंदौर) ➨ चंबल नदी
▪️-माही ➨ मध्यप्रदेश के धार जिला के अमझोरा में मेहद झील ➨ खंभात की खाड़ी
▪️लनी ➨ अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) ➨ कच्छ की रन

▪️हगली ➨ यह गंगा की शाखा है, जो धुलिया(पं बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है.. ➨ बंगाल की खाड़ी
▪️-कृष्णा ➨ महाबलेश्वर के निकट पश्चिम पहाड़ ➨ बंगाल की खाड़ी
▪️-गोदावरी ➨ महाराष्ट्र के नासिल जिले त्र्यंबक गांव की एक पहाड़ी ➨ बंगाल की खाड़ी
▪️-कावेरी ➨ ब्रह्मगिरी पहाड़ी (कर्नाटक के कुर्ग जिले में) ➨ बंगाल की खाड़ी
▪️-तुंगभद्रा ➨ गंगामूल चोटी से तुंगा और काडूर से भद्रा (कर्नाटक) ➨ कृष्णा नदी
▪️-साबरमती ➨ जयसमुद्र झील (उदयपुर जिले में अरावली पर्वत पर स्थित) ➨ खंभात की खाड़ी
▪️-सोम ➨ बीछा मेंडा (उदयपुर जिला) ➨ माही नदी (बपेश्वर के निकट)
▪️-पेन्नार ➨ नंदीदुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) ➨ बंगाल की खाड़ी

▪️-पेरियार (यह नदी केरल में बहती है) ➨ परियार झील
▪️-उमियम ➨ उमियम झील (मेघालय)
▪️-बैगाई ➨ कण्डन मणिकन्यूर में मदुरै के निकट (तमिलनाडु) ➨ बंगाल की खाड़ी
▪️-दक्षिणी टोंस ➨ तमसाकुंड जलाशय (कैमर की पहाड़ियों में स्थित) ➨ सिरसा के निकट गंगा में
▪️-आयड़ या बेडच ➨ गोमुंडा पहाड़ी (उदयपुर के उत्तर में) ➨ बनास नदी

 3.भारत के राष्ट्रीय चिन्ह ( Bharat Ke Rastriya Chinh ) : 

1. भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ?
उतर - बाघ

2. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?
उतर - मोर

3. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ?
उतर - गंगा डॉलफिन

4. भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ?
उतर - आम

5. भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ?
उतर - कमल

6. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ?
उतर - बरगद

7. भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ?
उतर - हॉकी

8. भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?
उतर - 3:2

9. भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ?
उतर - रवीन्द्रनाथ टैगोर

10. भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ?
उतर - वंदेमातरम्

11. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?
उतर - बंकिमचन्द्र चटर्जी

12. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ?
उतर - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने

13. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ?
उतर - शक संवत्

14. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?
उतर - 52 सेकंड

15. सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ?
उतर - शुक्र

4.भारतीय वायुसेना की सात कमाण्ड के मुख्यालय ,
[ Indian Air Force ( IAF ) Headquarters of seven Commands : ]

Trick :

शीला नईदिल्ली " तिरुअनंतपुरम Flight" से गांधीनगर "IBN-7" का इंटरव्यु देने गई’

Explanation :

1. शीला – शिलांग – पुर्वी कमाण्ड
2.  नई-दिल्ली – नई-दिल्ली – पश्चिमी कमाण्ड
3. तिरुअनंतपुरम -तिरुअनंतपुरम – दक्षिणी कमाण्ड
4. Flight – वायुसेना के कमाण्ड
5. गांधीनगर – गांधीनगर – दक्षिणी-पश्चिमी कमाण्ड
6. I – इलाहाबाद – मध्य कमाण्ड
7. B – बैंगलोर – ट्रेनिंग कमाण्ड
8. N – नागपुर – मैंटिनेंस कमाण्ड
9.  7 – 7 कमाण्ड

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url