Backlinks Kya hai? || Types of Backlinks || Kisi Blog ke lie Backlinks Kaise bnae? || What is Backlinks? How to create Backlinks ? Details in hindi [ब
Backlinks Kya hai? || Types of Backlinks || Kisi Blog ke lie Backlinks Kaise bnae? || What is Backlinks? How to create Backlinks ? Details in hindi [बैक लिंक क्या है ? बैक लिंक कितने प्रकार के होते है ? बैक लिंक कैसे बनाए ? पूरी जानकारी हिंदी में ]
हेलो दोस्तों ! नमस्कार आप सभी का मेरे ब्लॉग "gyan का phool " में स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की "Backlinks Kya hai? || Types of Backlinks || Kisi Blog ke lie Backlinks Kaise bnae? || What is Backlinks? How to create Backlinks ? Details in hindi [बैक लिंक क्या है ? बैक लिंक कितने प्रकार के होते है ? बैक लिंक कैसे बनाए ? पूरी जानकारी हिंदी में ] "
इस लिए दोस्तो, यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बेक link Backlinks बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए | जिससे आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए backlinks बना पाए और अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढाकर अपना income भी बढ़ा सकते है |
backlink क्या होते है ? [ what is backlinks ? ] :
दोस्तों ! backlink को कई नामों से जाना जाता है जो की कुछ इस प्रकार है - वन वे लिंक, इनकमिंग लिंक, या इंक बौंदेद लिंक ये कुछ backlinks के प्रकार है, इन्टरनेट की दुनीया मे इन्ही प्रकार के backlink का इस्तेमाल किया जाता है |
दोस्तों ! baclink द्वारा किसी एक वेबसाइट को कीसी दुसरे वेबसाइट से लिंक या जोड़ा जाता है | वेबसाइट के लिए backlink बनाते वक्त किसी ऐसे वेबसाइट में backlink बनांया जाता है जिस वेबसाइट का ट्रैफिक काफी अधिक होता है खुद के वेबसाइट के ट्रैफिक की तुलना में | साफ तरीके से कहा जाए तो backlink एक वेबसाइट के पेज या पोस्ट को शो करने के लिए किसी दुसरे वेबसाइट या ब्लॉग में यूआरएल शो करना होता है | जिसे किसी एंकर टैग की सहायता से किसी दुसरे वेबसाइट में backlink बनाया जाता है | जिन वेब साईट का इस्तेमाल backlink बनाने के लिए किया जाता है वो सामने वाले व्यक्ति के लिए एक गारेंटर की तरह है |
इन्टरनेट या वेबसाइट में एंकर टैग का इस्तेमाल करके जिन वेबसाइट को बनाया जाता है उनका syntax या प्रारूप कुछ इस प्रकार का होता है -
प्रारूप (syntax) :
<a href="Your website url her/page or post url" target="blank"> Your link text </a>
उदाहरण (Example) :
<a href="https://gyankaphool.blogspot.com" target="blank"> Back link kya hai? type of backlinks? </a>
<a href="https://gyankaphool.blogspot.com/2022/10/backlinks-kya-hai-types-of-backlinks.html" target="blank"> Back link kya hai? type of backlinks? </a>
backlink को आप इस प्रकार समझ सकते है जैसे -
"किसी राह चलते व्यक्ति को जब किसी स्थान जाने का रास्ता मालूम नहीं होता है तब वह अन्य व्यक्ति से अपने लक्ष्य जगह का रास्ता पूछता है | जिसके बाद सामने वाले व्यक्ति के द्वारा उन्हें रास्ता बताया जाता है | सामने वाला व्यक्ति रस्ते बताने के साथ रस्ते की पहचाना के लिये उन्हें कुछ खास चीजों वस्तुओं को पहचान के लिए बताता है जिससे व्यक्ति रास्ता आसानी से समझ सके और अपने लक्ष्य तक पहुच सके |
ठीक इसी प्रकार backlink बनांते वक्त भी व्यक्ति के लिए जरुरी चीजों को backlink बनाकर उसे विशेष तरिके से समझाया जता है | इससे सामने वाला व्यक्ति को यदि अधिक जानकारी लेना होता है तब वह backlink के जरिये अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है | इस प्रकार becklink का निर्माण किया जाता है |
बैकलिंक्स के प्रकार [ Types of backlinks ] :
backlinks मुख्यत दो प्रकार का होता है | वेबसाइट में backlinks इन्ही दोनों प्रकारों में पाया जाता है | किसी भी वेबसाइट के ट्रैफिक बढ़ने का एक वजह उस वेबसाइट के पोस्टों के backlinks भी हो सकते है | जो की सामने वाले किसी अन्य वेबसाइट के यूजर या उपयोगकर्ता को अपने वेबसाइट में लेकर आता है |
backlink के ये दोनों प्रकार इस प्रकार है -
१. डू फॉलो बैकलिंक्स (Do follow backlinks )
२. नो फॉलो बैकलिंक्स ( No follow Backlinks )
आइये अब इन backlinks के बारे में विस्तार से जानते है -
१. डू फॉलो बैकलिंक्स (Do follow backlinks ) :
डू फॉलो बैकलिंक्स (Do follow backlinks ) ऐसे backlink होते है जिनको इन्टरनेट में एंकर टैग (Anchor Tag ) की मदद से बनाया जाता है |
html code के जरिए Dofollow backlinks का निर्माण किया जाता है |
<a href=”https://www.gyankaphool.com/”>gyan kaa phool </a>
इस प्रकार का backlinks के द्वारा किसी वेबसाइट के रैंकिंग को आसानी से बढाया जा सकता है | इस प्रकार backlink बनाने से सर्च इंजन यह समझता है की वेबसाइट में उपलभ जानकारी authentic और high quality के है | इस प्रकार डू फॉलो बैकलिंक्स (Do follow backlinks ) किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है |
२. नो फॉलो बैकलिंक्स ( No follow Backlinks )
Nofollow backlinks ऐसे backlinks होते है जिनके इस्तेमाल से Google या किसी दूसरे सर्च इंजन में हमारे वेबसाइट के लिए विशेष इमेज या quality बनता है | Nofollow backlinks के इस्तेमाल से गूगल यह समझता है की हमारी वेबसाइट nofollow लिंक हमारे वेबसाइट के पेजेज को जानते है लेकिन के हमारे पेज को समर्थन या सपोर्ट नहीं करता है, इस चीज को बताया जाता है | इस कारण Google या अन्य सर्च इंजन nofollow backlinks को जायदा महत्व नहीं देते है।
Adwantage Of Backlink Creations for Blog or websites :
दोस्तों ! Backlinks बनाने के बहुत ज्यादा फायदे है | backlink बनाने का मतलब सीधा सीधा आपके ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ने के लिए सीधी या पथ के निर्माण से है | जिससे कोई भी किसी दुसरे वेबसाइट से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को विजिट करता है |
backlink बनाने के प्रमुख फायदे निम्न लिखित है -
1. High Traffic प्राप्त होना :
backlink बनाने के फायदों की यदि बात किया जाए तो backlinks बनाने का मुख्या फायदा ट्रैफिक का मिलना होता है | किसी ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक का बढ़ाना उस वेबसाइट या ब्लॉग की कमाई का बढ़ना होता है | इस लिए किसी वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक का बढ़ना बहुत जरुरी होता है | इसे आप बेक link बनकर आसानी से बढ़ा सकते है |
2. वेबसाइट या ब्लॉग के आर्गेनिक रैंकिंग सुधरता है :
किसी भी हाई ट्रैफिक वेबसाइट में backlink बनाने से विसिटर आपके ब्लॉग में visite करता है जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक तो बढ़ता ही है साथ ही साथ इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के ओर्गानिक रैंकिंग में भी सुधार होता है | इससे आप google search engine या google वेब मास्टर टूल के के साथ साथ अन्य वेबसाइट के जरिये मिलने वाले लिंक से google search में टॉप पोजीशन में अपने ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट को search रिजल्ट में शो कर सकते है | इससे आपके वेबसाइट का ओर्गानिक रैंकिंग सुधरता है | जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण है |
3. Search Engine Website Post को fast index करते है :
किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए search engine में सभी pages का index होना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है | इसके साथ साथ उन pages या आपके वेबसाइट का google search रिजल्ट में टॉप के फर्स्ट या सेकंड number में शो होना ज्यादा महत्वपूर्ण रखता है |
यदि आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग के पोस्ट के लीये backlinks बनाते है तो इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का popularity निश्चित ही बढ़ता है, साथ ही साथ किसी भी browser या search engine के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कूकीज से आपके ब्लॉग सम्बंधित search किए जाने पर सबसे ऊपर टॉप में आपके ब्लॉग के पोस्ट का रिजल्ट शो करता है | यह तभी हो पाटा है जब search engine के crowler आपके वेब pages को crowll करते है, इस दौरान वे मौजूदा backlinks को फॉलो करते है और रिजल्ट शो करते है | इस प्रकार आपके ब्लॉग का पोस्ट backlink द्वारा आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है |
backlink के आभाव में search engine bots के लिए किसी भी वेब साइट को search करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है | इस कारन आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Backlinks जरुर बनाने चाहिए ये आपकी साइट को तेजी से search करने और उसे index करने में मदद करते हैं।
4. Increase Referral Traffic For Blog :
दोस्तों! किसी भी वेबसाइट के लिए कमाई के लिए ट्रैफिक ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | यह ट्रैफिक मात्र contant लिखकर ही नहीं पाया जा सकता | इसके लिए उछ seo के साथ साथ अन्य कई प्रकार के कठिन सेटिंग या कार्य करने के बाद ही पाया जाता है | जिसमे backlinks का निर्माण भी एक एक पहलु है | जिससे आपके ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ने से आपके ब्लॉग का कमाई भी बढ़ता है |
Referral traffic को बढ़ाने के लिए backlinks का इस्तेमाल किया जाता है | इससे उस व्यक्ति को अतिरिक्त समय ब्लॉग में देने का अवसर मिलता है | backlink के द्वारा आप किसी पोस्ट को पढ़ रहे व्यक्ति के लिए किसी दुसरे अन्य पोस्ट के link provide करते है जिस पर वह व्यक्ति जो आपके ब्लॉग के पोस्ट को पढ़ रहा है वह क्लीक करके आपके ब्लॉग के उस link वाले पोस्ट को भी पढ़ सकता है | वह post के links पर क्लिक करके उस विषय के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। चूंकि ऐसे लिंक पर लोग स्वेच्छा से क्लिक करते हैं, जिससे इसकी bounce rate बहुत कम होता है।
कैसे वेबसाइट का इस्तेमाल backlink बनाने के लिए करे :
दोस्तों ! जिस वेबसाइट का उपयोग आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बेक लिंक बनाने के लिए कर रहे है , उस वेबसाइट में High domain authority होनी चाहिए | किसी हाई डोमेन अथॉरिटी वाले वेबसाइट में ही आपको अपने website के backlink बनाने चाहिए | जिसमे की backlink भी relevant होना चाहिए।
यह ठीक उसी प्रकार है जिस प्रकार एक अच्छा स्वास्थ्य ,मनुष्यों के लिए बहुत जरुरी होता है | उसी प्रकार जिस वेबसाइट का उपयोग आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए backlink बनाने के लिए कर रहे है, उस वेब साईट का हेल्थ बहुत बढ़िया होना चाहिए | यदि उस वेबसाइट का हेल्थ और ट्रैफिक आपके वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक और हेल्थ से कम हेल्थी है तो इसे वेबसाइट में backlink बनाने से कोई फायदा नही है | हमेश वेबसाइट का हेल्थ और ट्रैफिक देखकर ही आपको अपने वेब साईट के लिए backlink बनाने चाहिए |
किसी दुसरे Website के द्वारा backlink बनाना :
दोस्तों ! backlink बनाने के लिए आप इन्टरनेट में उपलब्ध कई प्रकार के वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है | इन वेबसाइट में आप अपना एक फ्री अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित पोस्ट डालकर उसमे अपने ब्लॉग पोस्ट या अपने वेबसाइट का url address डाल सकते है | जिससे विजिटर आपके ब्लॉग को सीधा इन वेबसाइट से visite करता है |
इन्टरनेट में जिन वेबसाइट का उपयोग backlink बनाने के के लिए किया जाता है उन वेबसाइट के नाम और उनके url link को निचे दिया गया है | इन वेबसाइट में पोस्ट डालने के लिए आपको इन्हें अपने ईमेल id और पासवर्ड द्वारा रजिस्टर करना होगा . जिसके बाद आप इन सभी वेबसाइट में अपना पोस्ट डाल सकते है | उन्ही पोस्ट में आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए url होगा जिन पे click करके विजिटर आपके ब्लॉग में visite जरुर करता है |
backlink बनाने के लिए आप निचे दिए गए वेबसाइट का उपयोग कर सकते है |
- https://wordpress.com
- https://www.weebly.com
- https://www.wix.com
- https://sites.google.com
- https://www.tumblr.com
- https://www.yola.com
- https://www.webs.com
- https://www.blogger.com
- https://medium.com
- https://www.bravenet.com
- https://www.shutterfly.com
- https://www.smore.com
- https://www.livejournal.com
इन वेबसाइट में आप अपने ईमेल id और पासवर्ड द्वारा अपना अकाउंट बना लेने के बाद पोस्ट डालना स्टार्ट कर सकते है | वेबसाइट के seo और वेबसाइट के सब्सक्राइबर या फोल्लोवर द्वारा जब आपका पोस्ट वहां पढ़ा जाएगा तो आपको आपके उस पोस्ट के माध्यम से backlink मिलता है जो सीधा आपके ब्लॉग तक जाता है |
इस प्रकार बेक link बनाने से आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है | इस प्रकार आप एक आप backlinks के माध्यम से अपना नेटवर्क बनाने का प्रयास करते है |
Make Other Profile backlinks :
दोस्तों ! आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को अगर बढ़ाना है तो आपको अपने ब्लॉग के ले Profile backlinks भी बनाने होंगे | प्रोफाइल backlink दो प्रकार के होते है Dofollow और Nofollow , इन दोनों प्रकार के backlink को आप इन्टरनेट में में उपलब्ध कई फ्री website का इस्तेमाल करके बना सकते है |
जब आप इन वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर यहाँ अपना पोस्ट डालते है तो यहाँ से भी पोस्ट को पढ़कर इस वेबसाइट का विजिटर आपके वेबसाइट को visite करता है | प अपनी प्रोफाइल बनाकर वहाँ अपनी website का लिंक पोस्ट कर सकते है यह आपकी वेबसाइट को boost करने में काफी मदद करता है।
दोस्तों यहाँ आपकोbacklink बनाने वाले websites कुछ इस प्रकार है जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के लिए backlink बनाने के लिए इन वेबसाइट में "प्रोफाइल बनाकर " इस्तेमाल कर सकते है -
- https://www.github.com/
- https://www.ted.com/
- https://www.quora.com/
- https://www.academia.edu/
- https://www.soundcloud.com/
- https://www.behance.net/
- https://www.about.me/
- https://www.last.fm/
- https://www.crunchbase.com/
how to Check Online any website Backlinks :
दोस्तों ! आज इन्टरनेट में कई ऐसे वेबसाइट मौजूद है जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने या किसी दुसरे के वेबसाइट के backlinks को आसानी से पता कर सकते है | ये वेबसाइट free और paid दोनों तरह के होते है | फ्री या paid के आधार पर इसमें सर्विसेस provide किया जाता है |
यदि आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने वाला या प्रोफेशनल content राइटर होने के साथ साथ एक अच्छा कुशल search engine ऑप्टिमाइजेशन करने वाला बनना चाहटे है तो आपको इन वेबसाइट की paid service का आवश्यकता होगा . जिससे आपको चुनिन्दा वेबसाइट के backlinks का पता आसानी से चल जाएगा |
यहाँ निचे आपको कुछ वेबसाइट का name दिया गया है , जहाँ से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या इन्टरनेट में किसी भी वेबसाइट के के backlinks को आप आसानी से find कर सकते है | इन वेबसाइट के द्वारा आप backlinks की संख्या को भी चेक कर सकते है।
- Majestic SEO
- Ahrefs
- Moz (Open Site Explorer)
- Google Search Console
- SEMrush
- Backlink Watch
- Rank Signals
- Open Link Profiler
- Buzz Sumo
- Kerboo
Conclusion :
इस लेख के माध्यम से हमने आपको “Backlinks Kya hai? || Types of Backlinks || Kisi Blog ke lie Backlinks Kaise bnae? || What is Backlinks? How to create Backlinks ? Details in hindi [बैक लिंक क्या है ? बैक लिंक कितने प्रकार के होते है ? बैक लिंक कैसे बनाए ? पूरी जानकारी हिंदी में ] ” के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है |
आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी या अगर आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिए हम तक पहुचाने का प्रयास करें साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद!
COMMENTS