Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI || Full Details In HIndi || ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI || Full Details In HIndi || ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

दोस्तों ! आप सभी का मेरे ब्लॉग "gyan का phool" में स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको - "Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI || Full Details In HIndi || ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में" के बारे में जानकारी देनें वाला हूँ |

तो दोस्तों ! यदि आप इस बारे में जानने के उत्सुक है की " Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI || Full Details In HIndi || ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में"

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

तो मै आप लोगो से request करूँगा कि इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े , ताकि आपको आईटीआई के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके | और फ्यूचर में आपके आईटीआई करने का सपना पूरा हो सके कहने का मतलब है आपको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके |

CG ITI Admission 2022 : आईटीआई एक शिक्षण संस्थान है जहा पर विभिन प्रकार के technical और non technical कोर्स उपलब्ध होते है आईटीआई भारत सरकार के Technical Education and Employment विभाग द्वारा संचालित किया जाता है,


CG ITI Admission 2022 के लिए आवेदन कैसे और कब तक करें?

दोस्तों ! आईटीआई में आपको एड्मिशन के लिए निम्न लिखित  चरणों का पालन करना होगा | 

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :


इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आईटीआई में एडमिशन या प्रवेश ले सकते है |

CG ITI Admission 2022 Date

22.06.2022 to 02.07.2022

Website

cgiti.cgstate.gov.in

Fee

ST, SC – Rs 40
OBC & Others – 50

Online Application Link

slcm.cgstate.gov.in

Download ITI Vivaranika 2022 pdf

Download CG ITI Prospectus


स्टेप्स / प्रोसेस फॉर आईटीआई एडमिशन :

1. दोस्तों ! सबसे पहले आपको आईटीआई के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा | आईटीआई के ऑफिसियल वेबसाइट का link निचे दिया गया है |

link - " "

2. अब नया पंजीकरण में अपना नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड तैयार करें. और Captcha को भरे.
3.मैंने पंजीयन के पूर्व उपलब्ध सीट की जानकारी सुनिश्चित कर ली है पर मार्क करें.
4. Get OTP पर क्लिक करें.
5 . मोबाइल नंबर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें.
6. सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इस प्रकार आपका छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2022 में आपका पंजीयन हो जाएगा जिसके बाद आपके आगे की जानकारी भरने के लिए लॉगइन करना होगा.

लॉग इन करने के बाद आप विभिन्न प्रकार की जानकारियां भर सकते है | जिससे आपका एड्मिसन आईटीआई में हो जाएगा | आईटीआई में एडमिशन के लिए एक निच्शित शीट्स होती है जिसमे मेरिट के आधार पर ही चयनित स्टूडेंट को प्रवेश मिलता है |

प्रवेश के बाद शेष बचे हुए शीट्स के लिए पुन आवेदन ऑनलाइन इसी प्रकार मँगाए जाते है जिसमे पुनः प्रवेश दिया जाता है | इस प्रकार आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया चलता है |

Courses For ITI [ उपलब्ध कोर्स ] :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में 

आईटीआई शिक्षण संस्थान पुरे भारत में आईटीआई का कोर्स संचालित करता है | जिसका एक विशेष पाठ्यकरम और विषयवस्तु होता है | जो की एक वर्षीय या कोई कोई कोर्स द्विबर्शिय ( दो साल ) भी होता है |

What Is ITI ? ITI Kya Hai ? ( आईटीआई क्या है ? ) :

ITI / आईटीआई का पूरा नाम " Industrial Training Institute" होता है जो की (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) या आईटीआई भारत में माध्यमिक स्कूल ( या middile School ) की तरह हैं जो प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET डीजीइटी), भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बनाया गया है । ITI का स्थापाना वर्ष 1950 में किया गया था जिसे भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है

ITI का full form क्या है

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

दोस्तों ! ITI का full form – "औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान " अर्थात "Industrial Training Institute" होता है जो की प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करता है अथवा जहाँ से बच्चे आईटीआई करते है |

Types Of Courses For ITI [ आईटीआई/ ITI में होने वाले कोर्स के प्रकार ] :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

दोस्तों ! आईटीआई में दो प्रकार के कोर्स कराये जाते है | जो की निम्न लिखित है -

1. इंजीनियरिंग ( technical )
2. नॉन इंजीनियरिंग (non technical)

आप दोनों प्रकार के कोर्सेज में से किसी भी प्रकार के कोर्स का चुनाव कर सकते है अध्यायन हेतु |

Required Qualification for ITI Admission [ आईटीआई में एडमिशन के लिए कम से कम योग्यता ] :

दोस्तों ! यदि आप आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते है तो -

1. आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपके पास कम से कम दसवी या बारहवी (10th और 12th) का मार्कशीट होना चाहिए या आपको कम से कम दसवी पास होना अनिवार्य है अभी आप आईटीआई में प्रवेश लेने के पात्र होंगे | अन्यथा आपको आईटीआई में प्रवेश नहीं मिल पाएगा |

2. आईटीआई में प्रवेश के लिए आपकी उम्र – लगभग 14 वर्ष होनी चाहिए | 14 वर्ष से कम आयु है तो आपको प्रवेश नही मिल पाएगा | जबकि अधिकतम आयु का कोई बंधन नही है |

3. आईटीआई admission के लिए अनिवार्य दस्तावेज़ के रूप में आपके पास विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जिसको आप ITI में एडमिशन / भर्ती लेने के लिए इनको आईटीआई शिक्षण संस्थान में जाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे | ये डाक्यूमेंट्स निम्न लिखित है -

1. 10th / 12th प्रमाण पत्र
2. जाति प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. ट्रान्सफर सर्टिफिकेट
5. बैंक पासबुक
6. आधार कार्ड

आईटीआई कोर्स की अवधि या समयशीमा :

दोस्तों ! सभी प्रकार के आईटीआई पाठ्यक्रम या कोर्सेज के लिए समय सीमा अलग अलग है | सभी आईटीआई कोर्सेज छे महीने से लेकर एक वर्षीय और द्वि बर्षीय होते है | अर्थात ये ट्रेड्स या कोर्सेस 6 माह, 1 वर्ष और 2 वर्ष में बटे हुए है |

आईटीआई के लिए फीस या शुल्क विवरण :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

दोस्तों ! आईटीआई में technical और non technical ट्रेड्स के अनुसार इनका फीस भी अलग अलग होता है जो की ग्रामीण और शहरी परिवेश के अनुसार अलग अलग होता है जिससे फीस difference होता है।

आवेदक को आनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन शुल्क –
अनुसूचित जाति, जन जाति के आवदेक को पोर्टल पर 40/- रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होता है | जबकि पिछडा वर्ग के आवेदक को 50/- रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क पोर्टल में जमा करने होते है |

इसके बाद जब आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तब आपको कासान मणि के रूप 50 रूपये जमा करवाया जाता है | ये कासान मणि का पैसा आईटीआई कोर्स हों जाने के उपरांत वापस पाने योग्य होता है | अर्थात इस कासान मणि के रूपये को वापस कर दिया जाता है |

ITI कोर्स करने के लाभ [ Adwantages Of Doing ITI Courses ] :

आईटीआई Job करने के लिए कोर्स है | आईटीआई कोर्स को करने के बाद नौकरी लगने के संभावना बहुत अधिक होता है | स्वरोजगार के अवसर बढ़ जाता है क्योकि आईटीआई में पूरा प्रैक्टिकल के माध्यम से शिखया जाता है |

आईटीआई में प्रवेश सम्बंधित अन्य जानकारियां :
1. चयन प्रक्रिया - शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट
2. प्रवेश परीक्षा - मेरिट लिस्ट, एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर
3. आईटीआई एडमिशन हेतु link -
https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_OnlineApplication/

आईटीआई कोर्स हेतु ट्रेड की सूची:

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI ||  Full Details In HIndi ||  ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में :

[Engineering  Field] - 2 Years आईटीआई  कोर्सेज : 

01. Architectural Draughtsman
02. Draughtsman (Civil)
03. Draughtsman (Mechanical)
04. Electrician
05. Electronic Mechanic
06. Fitter
07. Information Technology
08. Information CommunicationTechnology System Maintenance
09. Instrument Mechanic
10. Machinist (Grinder)
11. Machinist
12. Mechanic (Refrigeration and
Air- Conditioner)
13. Mechanic (Motor Vehicle)
14. Mechanic Computer
Hardware
15. Mechanic Mechatronics
16. Painter General
17. Surveyor
18. Turner
19. Wireman

[Engineering  Field] - 1 Years आईटीआई  कोर्सेज : 

01. Carpenter
02. Foundry man
03. Interior Design and Decoration
04. Mechanic (Diesel)
05. Mechanic (Tractor)
06. Mechanic Auto Electrical and
Electronics
07. Mason (Building Constructor)
08. Plumber
9. Sheet Metal Worker
10. Welder (fabrication & fitting)
11. Welder
12. Welder (GMAW & GTAW)
13. Welder (Pipe)
14. Welder (Welding & Inspection)
15. Solar Technician (Electrical)

[Non - Engineering  Field] - 1  Years आईटीआई  कोर्सेज : 

01. Computer Hardware &
Network Maintenance
02. Computer Operator and
Programming Assistant
03. Dress Making
04. Fashion Design and Technology
05. Hospital House Keeping
06. IoT Technician (Smart Agricalture)
07. IoT Technician (Smart Helthcare)
08. Physiotherapy Technicion
09. Secretarial Practice (English)
10. Sewing Technology
11. Stenographer Secretarial
Assistant (English)
12. Stenographer Secretarial
Assistant (Hindi)
13. Multimedia Animation and Special
Effects

[Engineering  Field] -  6 Month आईटीआई  कोर्स : 

1. Driver cum mechanic
2. Smartphone Technician cum App tester

Livelihood Collages Of CG :

दोस्तों ! यहाँ आपको छत्तीसगढ़ के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संस्थान अर्थात आजीविका महाविद्यालयों (Livelihood Colleges ) की सूची निचे दिया गया है | जहाँ से आप आसानी से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है |

ये लाइवलीहुड collages निम्न लिखित है -

1. Baroda RSETI (BSVS) Dhamtari
2. Baroda RSETI (BSVS) Durg
3. Baroda RSETI (BSVS) Mahasamund
4. Baroda RSETI (BSVS) Raipur
5. Baroda RSETI (BSVS) Rajnandgaon

दोस्तों ! इस पोस्ट में आपने जाना -

Full Details About ITI ? , ITI Trades, Admission Process, Minimum Qualificatons For ITI || Full Details In HIndi || ITI क्या है और आईटीआई कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में

आपको यह जानकारी कैसे लगा कृपया नीचे कमेंट करके जरूर बताइयेगा |

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url