How To Get Traffic For Any Blog Post On Blogger ? || ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें || Full Knowledge In Hindi By Suraj Singh Joshi
How To Get Traffic For Any Blog Post On Blogger ? || ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें || Full Knowledge In Hindi By Suraj Singh Joshi
हेल्लो ... दोस्तों ! नमस्कार..... आप सभी का मेरे ब्लॉग "ज्ञान का फूल" में हार्दिक स्वागत है | मैं हूँ आपका दोस्तों सूरज सिंह जोशी और आज के इस में पोस्ट का title है "How To Get Traffic For Any Blog Post On Blogger ? || ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें || Full Knowledge In Hindi By Suraj Singh Joshi" | दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊगा की कैसे आप अपने किसी ब्लॉग पोस्ट में ट्रैफिक बढ़ा सकते है इसके लिए कौन कौन से तरीके है जिसको आपको फॉलो करने होंगे अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पोस्ट के ऊपर ट्रैफिक लेनें के लिए |
किसी ब्लॉग के लिए ट्रैफिक प्राप्त करना बहुत मुश्किल का काम होता है | प्रत्येक ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहते है जिसके लिए वे अपने तरफ से हर संभव प्रयाश भी करते है जिनसे भी अधिकतर न्यू ब्लॉगर अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने में असफल हो जाते है और उन्हें ब्लोग्गिंग में निराशा का सामना करना पड़ता है | वही कुछ एसे भी ब्लॉगर होते है जो सुरुवात से ही unik और हाई qualitiy के पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करते है, वे ब्लॉग में ट्रैफिक नही आने से निराश नही होते है , अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करना जारी रखते है , नियमित उन पोस्टों को shocial मीडिया प्लातेफोर्म्स में शेयर करते रहते है , इसके साथ साथ गेस्ट पोस्ट भी करते है जिनसे वे पर्याप्त backlinks बना लेते है | एसे ब्लॉगर अक्सर ब्लॉग्गिंग में सफल हो जाते है और अच्छा ख़ासा कमाई भी ब्लॉग्गिंग से कर लेते है |
यदि आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लाना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको निचे कुछ गाइड लाइन दिया गया है | यदि आप निचे दिए गए तरीके या गाइड लाइन का पालन करते है तो आपके ब्लॉग पर निश्चित ही अनवरत ट्रैफिक आप प्राप्त करेंगे |
How To Get Traffic For Any Blog Post On Blogger ? ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें ?
प्रत्येक ब्लॉगर को इस कठिनाई का सामना करना पड़ता है कि ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफ़िक कैसे प्राप्त करें । ब्लॉग या वेबसाइट में अधिक से अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए गाइड लाइन का पालन करें | जिससे आपको यक़ीनन पॉजिटिव ट्रैफिक आपके ब्लॉग को प्राप्त होंगा |
आप निम्न लिखित तरीकों से अपने पोस्ट या ब्लॉग / वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ा सकते है |-
१. उच्च गुणवत्ता वाले लेख :
अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफ़िक प्राप्त करने का वास्तविक तरीका यह है कि आपको खोज योग्य विषय पर गुणवत्तापूर्ण पोस्ट लिखनी होंगी। बहुत से ब्लॉगर उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं जिसका सर्च वॉल्यूम बहुत कम है। जिससे उन्हें ट्रैफिक नहीं मिल रहा है।
२. तेजी से लोड हो रहे मोबाइल के अनुकूल टेम्पलेट।
हाँ, आपकी वेबसाइट के टेम्प्लेट ट्रैफ़िक प्राप्त करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आपकी वेबसाइट टेम्प्लेट लोडिंग स्पीड बहुत कम है तो इस तेज पीढ़ी में कोई भी इंतजार नहीं करना चाहता और आपके उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर नहीं आएंगे। Google रैंकिंग में हाई-स्पीड लोडिंग वेबसाइटों को प्राथमिकता भी देता है।
आपकी वेबसाइट का टेम्प्लेट मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए क्योंकि दुनिया में बहुत सारे ऑडियंस हैं जो मोबाइल को सर्च करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।यदि आपकी वेबसाइट किसी संगठन या कंपनी के लिए है तो आपको पोर्टफोलियो-प्रकार के टेम्प्लेट का उपयोग करना चाहिए. यदि आपकी वेबसाइट शिक्षा या सीखने से संबंधित है तो आपको शैक्षिक टेम्पलेट का उपयोग करना चाहिए.अपनी वेबसाइट के लिए हमेशा हाई-स्पीड लोडिंग और रेस्पॉन्सिव टेम्प्लेट चुनें। वेबसाइट की स्पीड गूगल इंडेक्सिंग और रैंकिंग में मुख्य भूमिका निभाती है।
३. एक अलग मंच पर पोस्ट साझा करना :
दोस्तों ! आपको अपने पोस्ट को प्रत्येक अन्य मंचों पर पोस्ट को शेयर करना होगा जिससे आपके ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ता है | इन्टरनेट में ऐसे बहुत से वेबसाइट और apps मौजूद है जहाँ आप अपने पोस्ट को शेयर कर सकते है | tarffic प्राप्त करने के लिए आपको पहले ट्रैफिक में जाना होगा जिसके बाद ही आप उन ट्राफिक शोर्सस से अपने ब्लॉग या वेबसाइट में जयादा से ज्यादा ट्रैफिक ला पाएँगे |
४. बैकलिंक्स बनाने के लिए गेस्ट पोस्टिंग करें (फ्री गेस्ट पोस्टिंग साइट्स की सूची) :
अपने पोस्ट के लिए बैकलिंक्स बनाने के लिए गेस्ट पोस्टिंग करें। उच्च ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाने चाहिए। हमेशा do-follow backlinks बनाने का प्रयास करें। लेकिन नो-फॉलो बैकलिंक्स को नजरअंदाज न करें। किसी भी वेबसाइट से बैकलिंक्स बनाने से पहले हमेशा स्पैम स्कोर और वेबसाइटों के डोमेन अथॉरिटी की जांच करें। यदि स्पैम स्कोर अधिक है तो बैकलाइन न बनाएं। हमेशा हाई डोमेन अथॉरिटी से बैकलिंक्स बनाने की कोशिश करें।
गेस्ट पोस्टिंग के लिए फ्री वेबसाइट :
- आप मीडियम पर अकाउंट बना सकते हैं - जहां अच्छे विचार आपको मिलते हैं। गेस्ट पोस्ट करने के लिए। यह आपके ब्लॉग पोस्ट को साझा करने का मुफ़्त स्रोत है।
- आप क्वोरा का उपयोग बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं। यह आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफ़िक प्राप्त करने का एक बढ़िया स्रोत है।
- आप डायरेक्ट रिस्पांस कॉपीराइटर बॉब बेली का उपयोग कर सकते हैं अपने ब्लॉग पोस्ट साझा करने के लिए और आप ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं।
- आप Storymirror Blog पर अकाउंट बना सकते हैं अतिथि पोस्ट करने और उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक्स बनाने के लिए।
5.अपनी वेबसाइट के लिए वेब कहानियां बनाएं।
हाँ.... वेब कहानियां बनाएं | यह आपकी वेबसाइट के लिए तत्काल उच्च-गुणवत्ता वाला ट्रैफ़िक प्राप्त करने का सबसे अच्छा स्रोत है। आप वर्डप्रेस वेबसाइट पर बहुत आसानी से वेब कहानियां बना सकते हैं लेकिन ब्लॉगर पर वेब कहानियां बनाने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं यहां क्लिक करें. यदि आपकी वेब कहानियां Google खोज में प्रदर्शित होंगी तो आप अपनी वेबसाइट के लिए लाखों में ट्रैफ़िक प्राप्त कर सकते हैं। Google वेब स्टोरी में एक फीचर के लिए, आपको रोजाना कम से कम एक वेब स्टोरी पोस्ट करनी चाहिए।
७. खोजने योग्य विषय और श्रेणी (कैटेगरी) पर ही लिखें।
दोस्तों ! इन्टरनेट में एइसे बहुत से श्रेणियां है जिनको लोग बार बार इन्टरनेट में सर्च करते है | यदि आप इन श्रेणियों के अंतर्गत ही अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करते है तो निश्चित ही आपका पोस्ट सर्च इंजन में रैंक करेगा जिससे निश्चित ही आपके ब्लॉग या वेबसाइट में कोई भी विजिटर विजित करेगा | लेकिन यदि आप किसी इसे टॉपिक पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट को बना रहे है जिनको इन्टरनेट में सर्च नही किया जाता है तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट में कोई विजिटर विसिट नही करेगा | जाहिर सी बात है दोस्तों यैसे में आपके ब्लॉग को ट्रैफिक प्राप्त नहीं होगा |
इसलिए किसी भी पोस्ट को ब्लॉग में पोस्ट करने से पहले उस पोस्ट के बारे में अच्छे से मालूम कर लें की उस पोस्ट को इन्टनेट में कितना सर्च किया जाता है | आप का पोस्ट में जिस टाइटल और keyword का इस्तेमाल किया गया है क्या इन्टनेट में उसके सर्च होने का सम्भावना है भी या नहीं | इस प्रकार आपको पुरे तरीके से पोस्ट लिखना होगा |
इन्टरनेट में जिन श्रेनियों के पोस्ट को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है ये श्रेणियां कुछ इस प्रकार है -
- टेक्नोलॉजी (तकनिकी जानकारी )
- जनरल नॉलेज
- एजुकेशन (Education )
- स्टोरी (स्टोरी )
- Tricks & tips
- पैसे कमाने के तरीके (Earning tips )
- वेबसाइट या ब्लोगिंग सम्बंधित जानकारियाँ
- Youtube केऊपर पोस्ट
- social माडिया plateform के ऊपर लेख
- ऐतिहासिक लेख
यदि आप इन श्रेणियों में अपने ब्लॉग या वेबसाइट बनांते है तो आपको निश्चित ही लाखों tarffic प्राप्त होगा | जिससे आपका कमाई भी ज्यादा से ज्यादा होगा |
८. लेख को गहराई से और पूरा लिखें :
लेख को गहराई से ओज जितना हो सके जयादा से ज्यादा लिखने की कोशिस करें, ताकि किसी को भी आपकी पोस्ट से पूरी जानकारी मिल सके। हर कोई विजिटर जिस विषय के बारे में सर्च करता है उस विषय के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त करना चाहता है, इस लिए आपको अपने पोस्ट को लिखते समय उस पोस्ट को पूरा लिखना होगा ताकि जो व्यक्ति आपके लेख को पढ़ रहा है उन्हें आपके लेख से पूरा जानकारी प्राप्त हो सके |
अपने लेखलिखते समय आपको लेख के प्रत्येक बिन्दुओं को समझाने के लिए अलग अलग फॉण्ट स्टाइलों का प्रयोग करते हुए प्रत्येक जो वर्ड या शब्द विजिटर के लिए बहुत जरुरी है उन वर्ड या शब्दों का विस्तार भी आपको करना होगा | इससे विजिटर को आपके पोस्ट के प्रत्येक शब्दों को समझने में आसानी होता है | जिससे आपके ब्लॉग में आने वाले विजिटर आपके पोस्ट को औरों को भी शेयर करेंगे | यकींन मानिये दोस्तों, जो लोग आपके पोस्ट को शेयर करेंगे वे लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट में बार बार जरुर विजिट करेंगे | इससे आपके ब्लॉग का पॉजिटिव ट्रैफिक बढ़ता है |
कहने का मतलब यह है दोस्तों, की आपका पोस्ट सामने वाले विजिटर को जीतन अधिक हो सके उनके खोज किये गये विषय में उन्हें जानकारी देने वाला होना चाहिए | आपका पोस्ट यैसा होना चाहिए की उन्हें आपके पोस्ट से पूर्ण जानकारी मिले उन्हें इन्टनेट में या गूगल में उस विषय से सम्बंधित अन्य सर्च करने ना पड़े उन्हें पूरा जानकारी आपके पोस्ट से ही प्राप्त हो जाए | इस प्रकार आपको अपने पोस्ट लिखने है | जिससे आपके ब्लॉग को लोग पसंद करने लगेगे और आपके ब्लॉग में वह विजिटर बार बार आने चाहेंगे |
९.आपकी पोस्ट की लंबाई कम से कम 1500 से 2000 शब्द होनी चाहिए।
१०. पोस्ट का शीर्षक आकर्षक बनाएं और How-to Keywords का use करें :
दोस्तों ! आप जो पोस्ट बना रहे है उनका टाइटल आपको इस प्रकार से देना है की वह कीसी भी crowler को पसंद आए | आपके पोस्ट का टाइटल आकर्षक होना चाहिए | आपके द्वारा दिए जाने वाला टाइल ऐसा होना चाहिए की इससे आपके पोस्ट में जो जोंकरियाओं दिया गया है उन्हें आपके टाइटल को देखने मात्र से समझा जा सके | आपको अपने ब्लॉग या पोस्ट में How to keyword का प्रयोग जरुर करना चाहिए | इस प्रकार के keyword का इस्तेमाल करके आपआसानी से इन्टरनेट में पूछे जाने वाले प्रसनों के उत्तर दे सकते है |
टाइटल के द्वारा ही कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग या वेबसाइट में विजित करता है | यदि आपके ब्लॉग का टाइटल आप attrective और आकर्षक बनेगे तो निशित ही आपके ब्लॉग को गूगल भी अपने सर्च इंजन में important देगा | आपके पोस्ट को सर्च रिजल्ट में लाने का प्रयास करेगा | और एसा तभी होगा जब आप अपने पोस्ट मे unik और आकर्षक पूर्ण जानकारी देने वाले keyword का टाइटल में इस्तेमाल करेंगे | इसके साथ साथ आप इन keyword का इस्तेमाल पोस्ट के discription या मेटा tag में भी कर सकते है | जिससे आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा सर्च इंजन में रैंक करेगा |
11. लेख लिखने से पहले कुछ कीवर्ड विश्लेषण (keyword Research) करें।
किसी ब्लॉग पर tarffic बढ़ाने के के लिए keyword विश्लेषण किया जाना बहुत जरुरी होता है | keyword विश्लेषण के जरिये आपको किसी ऐसे keyword का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करना होगा जिनका जिनको इन्टरनेट में बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है |
keyword रिसर्च के जारी आपको यह भी पता करना है की उस के वर्ड पर इन्टरनेट में कितना compition है | जिन keyword में compition कम है आपको उन्ही keyword का इस्तेमाल अपने ब्लॉग या पोस्ट में करने होगे | तभी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाने में कामयाब होगे | इन्टनेट में बहुत से ब्लॉगर पर्याप्त keyword रिसर्च नहि करते है और अपना पोस्ट बना डालते है जिनसे उनका पोस्ट गूगल या अन्य सर्च इंजन में रैंक नही हो पाता और उन्के ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक प्राप्त नही होता और इसे ब्लॉगर या वेबसाइट निर्माताओं को हानी का सामना करना पड़ता है | इस लिए keyword रिसर्च करके ही अपने पोस्ट में उन keyword का इस्तेमाल करें |
Internet में ऐसे बहुत से ऑनलाइन फ्री और पेड keyword रिसर्च टूल्स मौजूद है उनका इस्तेमाल आप keyword research करने के लिए कर सकते है | कुछ keyword रिसर्च tools को निचे दिया गया है जिनका इस्तेमाल आपको अपने ब्लॉग के लिए करना चाहिए | ये केवोर्ड निम्न लिखीत है -
- Moz Keyword Explorer (Web)
- Google Keyword Planner (Web)
- Semrush (Web)
- QuestionDB (Web)
- Jaaxy (Web)
- Keyword Surfer (Chrome)
- Google Trends
- Keyword Generator
- Keyword Sheeter
- Answer the Public
- Keyword Surfer
- Keyworddit
- Google Search Console
- Bulk Keyword Generator
- Ahrefs kyword research tool
इन सभी keyword researcher का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट जरुर लिखिए इससे आपको जरुर फायदा मिलेगा | आपका पोस्ट गूगल सर्च में जरुर रैंक करेगा |
12. अपने ब्लॉग लेख में कीवर्ड रखें।
दोस्तों इन्टनेट से ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में जिन keyword का इस्तेमाल करते है उन्हें आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के अंतर्गत रखे होंगे | जिससे उन keyword के माध्यम से आपके ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक निश्चित ही बढेगा |
आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए जो सर्च query आपको गूगल सर्च कंसोल से प्राप्त होता है उन सर्च query का इस्तेमाल भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का tarffic निश्चित ही बढेगा |
सर्च query का उपयोग अपने ब्लॉग में करने से सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा की आपके ब्लॉग पर मौजूद आपका वह पोस्ट जिसमे आप इन सर्च query keyword का प्रयोग करेंगे वह गूगल सर्च इंजन में उस keyword के खोज किये जाने के दौरान आपका पोस्ट शो होगा | जिससे आपके पोस्ट को विजिटर विजिटर विजित करेंगे | जिससे आपके पोस्ट या वेबसाइट ट्रैफिक बढेगा | जिससे आपको निश्चित ही संतोषजनक ट्रैफिक और इनकम प्राप्त होगा |
13.अपनी इमेज में हमेशा ऑल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल करें |
दोस्तों ! यदि आप अपने इमेज में Alt tag का इस्तेमाल करते है तो आपका पेज इमेज सर्च रिजल्ट में शो होता है | इमेज में ऑल्ट tag (Alt tag) के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग या वेब साईट के इमेज को virul कर सकते है |
इमेज या पिक्चर में ऑल्ट (alt tag ) इस्तेमाल करने का कारन यह है की, ब्लॉग या वेबसाइट image में alt tag में लिखे गए text को image का text मानता है | यदि आप यदि अपने image में alt tag का इस्तेमाल करते हुए कोई text लिखते है तो आपका वह इमेज उस alt tag में दिए गए text के साथ virul होता है | जिससे इमेज के साथ आपके ब्लॉग या वेब साईट का becklink भी बनता है जिससे कोई भी न्यू विजिटर आपके ब्लॉग या वेब साईट को इमेज के माध्यम से विजित करता है |
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में इमेज का इस्तेमाल करके और उस इमेज के अन्दर आल्टर tag (alt tag ) का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक को बढ़ा सकते है |
15. सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर करें -
यह तुरंत ट्रैफ़िक प्राप्त करने का सबसे तेज़ तरीका है। इसलिए अपनी पोस्ट हमेशा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, पिंटरेस्ट, टम्बलर, रेडिट, इंस्टाग्राम पर शेयर करें
ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए आपको उन सभी बिंदुओं को आजमाना चाहिए जिन पर मैंने उपरोक्त लेख में चर्चा की है।
Conclusion :
दोस्तों ! यहाँ आपको किसी ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए जो तरीके बताए गए है अधिकतर उन तरीकों का पालन करके ही कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक प्राप्त करता है | यदि आप अपने ब्लॉग के ऊपर सेरियस है और आप ज्यादा से ज्यादा अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते है तोआप को इस पोस्ट में बताए गए तरीकों का पालन करना ही होगा तभी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ट्रैफिक प्राप्त कर पाएगें | यदि आप किसी एक बिंदु को भी फॉलो करने में मिस करते है तो आप अपने हजारो और लाखों विजिट (ट्रैफिक) को मिस कर देते है | इससे आपको आर्थिक छति या नुकशान भी होता है |
इस लिए इस पोस्ट में बताये गए तरीकों का जितना हो सकते अपने ब्लॉग में प्रयोग करें और इन्टरनेट की दुनियां में लोगो को अपने ब्लॉग में आकर्षित करते रहें उनके साथ अपना ज्ञान शेयर करते रहे और अपना एअर्निंग भी करते रहे |
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट "How To Get Traffic For Any Blog Post On Blogger ? || ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रैफिक कैसे प्राप्त करें || Full Knowledge In Hindi By Suraj Singh Joshi" जरुर पसंद आया होगा एवं इनमे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में निश्चित ही ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त करेंगे |
यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे टिप्पणी करें।
COMMENTS