How to Make Money from blogging in 2022 || Best Ways to make money from blogging in India || How To Monetize Your Blog Effectively :
How to Make Money from blogging in 2022 || Best Ways to make money from blogging in India || How To Monetize Your Blog Effectively :
हेल्लो फ्रेंड्स ! नमस्कार आप सभी का मेरे ब्लॉग "ज्ञान का फूल" में हार्दिक स्वागत है | दोस्तों, आज के इस पोस्ट "How to Make Money from blogging in 2022 || Best Ways to make money from blogging in India || How To Monetize Your Blog Effectively" में मैं आप को बताने जा रहा हु की आप ब्लोगिंग के जारिए कैसे पैसे कमा सकते है |
![]() |
How to Make Money from blogging in 2022 || Best Ways to make money from blogging in India || How To Monetize Your Blog Effectively |
दोस्तों! दुनिया में लाखो और हजारों ब्लॉगर है जिनका आय का जरिया मात्र ब्लॉग्गिंग है | इसी कारण से दुनिया में लोगो का पेशा बनता जा रहा है ब्लॉग्गिंग | यही कारन है की आज इन्टरनेट में ब्लॉग्गिंग में कॉम्पिटीसन काफी बढ़ चुका है |
इस कॉम्पिटीसन की दौर में यदि आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना है तो आपको इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार और सक्षम होना होगा, तभी आप ब्लॉग्गिंग के जरिए पैसे कामा पाएगे | आज के इस पोस्ट में आपको मैं ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूँ | इस पोस्ट को पढने के बाद आपको यकीन यह समझ आ जाएगा की ब्लॉग्गिंग से पैसे किस प्रकार कमाए जाते है | जिससे आप अपना ब्लॉग स्टार्ट करके ब्लोगिंग की दुनिया में आसानी से अपना परचम लहरा सकते है |
How to Make Money from blogging in 2022 || Best Ways to make money from blogging in India || How To Monetize Your Blog Effectively :
दोस्तों ! यदि आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने है, तो आपको सबसे पहले ब्लॉग्गिंग के बारे पूर्ण रूप से जानकारी होनी चाहिए | आपको यह पता होना चाहिए की -
- ब्लॉग्गिंग क्या है ?
- ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते है ?
- ब्लॉग्गिंग सुरु करने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है ?
- ब्लॉग की Earning किस पर निर्भर होती है ?
- ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के बाद ही आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहेगे | आइये दोस्तों आपको मैं इन प्रश्नों के उत्तर की ओर ले चलता हूँ | जिससे आपको ब्लॉग्गिंग और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे आते है उनके बारे में विस्तार से पता चल सके |
1. Blogging क्या है ?
इन्टरनेट की दुनिया में ब्लॉग्गिंग एक ऑनलाइन सर्विस या सेवा है | इस सर्विस या सेवा का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग और कंपनिया करती है | इन्टरनेट पर जब कोई व्यक्ति किसी query को किसी search engine में सर्च करता है तो search engine उनके query का उत्तर उन्हें प्रदर्शित करता है | search engine द्वारा प्रदर्शित उत्तर या result ब्लॉग्गिंग के जरिये तैयार किया गया कोई ब्लॉग या वेबसाइट भी हो सकता है | इसके साथ साथ कुछ अन्य वेब pages या image इत्यादि भी हो सकता है |
इस प्रकार ब्लॉग्गिंग के जरिये ब्लॉग के पब्लिशर अपने contant या लेख को वेब साईट के रूप में इन्टरनेट में सर्च इंजन के साथ साझा करते है | उन्ही लेखों के query को search engine किसी व्यक्ति द्वारा search किये गये query से match करके उन्हें सर्च engine में result प्रदर्शित करता है | इस प्रकार ब्लोगिंग के ज़रिये ब्लॉगर या पब्लिशर search engine के लिए ही वेब pages बनाने का कार्य करता है | जिन्हें search engine अपने खोजकर्ता तक पहुचाते है |
साधारण शब्दों में आप समझ सकते है की ब्लॉग्गिंग किसी वेबसाइट को पूर्ण रूप से mantanance या सेटअप करने की process या प्रक्रिया होती है | जो किस search engine में search किये गये query का answer या उत्तर हो सकता है | जिन्हें search engine व्यक्ति विशेष को जिन्होंने query का इस्तेमाल करके उस pages के query को सर्च किया उन्हें result के रूप में प्रदर्शित करते है |
2. ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते है ?
दोस्तों ! ब्लॉग्गिंग को शुरू करने के लिए आपको वेबसाइट डिजाइनिंग और contant राइटिंग के साथ साथ आपको किसी विशेष niche या टॉपिक की सटीक और सही सही जानकारी होनि चाहिए | आपको जिस भी niche या विषय वास्तु का विशेष तरीके से जानकारी है उस topic या niche में आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है |
ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन होने चाहिए | जिसके बाद आप किसी फ्री वेबसाइट या ब्लॉग बनाने वाले वेबसाइट ( जैसे wordpress या ब्लॉगर ) पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है | जिसके बाद यदि आप चाहे तो डोमेन और होस्टिंग भी खरीद सकते है |
3. ब्लॉग्गिंग सुरु करने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है ?
ब्लोगिंग शुरू करने के लिए वैसे तो मात्र कंप्यूटर या लैपटॉप और उसमे इन्टरनेट कनेक्शन की ही जरुरत होती है | लेकिन यदी आप प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी |
- एक डोमेन नेम ( जैसे .com, .in, .co, .xyz, .co.in, .live etc)
- होस्टिंग
- cloud storage etc
- इन्टरनेट कनेक्शन
- लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर
इसके बाद आप बड़ी आसानी से ब्लोगिंग कर सकते है | ब्लोगिंग में हमेशा top लेवल domain नाम का इस्तेमाल ब्लोगिंग के लिए लिए किया जाता है | इससे adsense का approval भी बहुत जल्द ही मिल जाता है | जिससे आपका कमाई बहुत जल्द स्टार्ट हो जाता है |
4. ब्लॉग की Earning किस पर निर्भर होती है ?
दोस्तों ब्लॉग की एअर्निंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजे होते है जो की ब्लॉग की कमाई को प्रभावित करते है | ये निम्नलिखत है -
(i) ब्लॉग का भाषा ( language of blogging) :
किसी ब्लॉग की कमाई उस ब्लॉग की भाषा पर भी निर्भर करता है | विभिन्न भाषाओँ या language के लिए ब्लॉग की एअर्निंग अलग अलग होती है | यहाँ हिंदी ब्लॉग की cpc इंग्लिश ब्लॉग की तुलना में बहुत कम होती है जिस करना से वेबसाइट में adsense के द्वारा बहुत कम earning होती है |
इस प्रकार आपको ब्लॉग्गिंग के लिए भाषा या language का चुनाव बड़े सोच समझकर करना चाहिए | आपको उन्ही भाषा का चयन करना चाहिए जिनका cpc high होता है , जिससे आपका earning अच्छा हो और आप अच्चा खासा पैसा ब्लॉग्गिंग से कमा सके |
(ii) Blog या वेबसाइट का Traffic Source :
दोस्तों आपके ब्लॉग्गिंग में विज्ञापन (Advertisement) का आपके ब्लॉग का एअर्निंग इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके ब्लॉग का traffic shorce क्या है | या आपके ब्लॉग पर कहाँ से traffic आ रहा है | यदि आपके ब्लॉग में किसी tier contry या देश से ट्रैफिक आता है तो आपको इंडिया की तुलना में कमाई अधिक होता है |
(iii) Blog या वेबसाइट का Age :
दोस्तों blogging में कमाई इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका ब्लॉग कितना पुराना है | आपके ब्लॉग पर कितना contant पब्लिश किये गये है | आपके domain का age या आयु कितना है | आपका ब्लॉग या domain जितना पुराना होगा आपक ब्लॉग का authority उतना ही अधिक होगा | आपके ब्लॉग का earning भी इसी के अनुरूप ही होगा |
(iv) Blog या वेबसाइट का Niche :
दोस्तों ! आप वेबसाइट या ब्लॉग डिजाइनिंग में जिस niche का इस्तेमाल ब्लॉग में contant writing में करते है उससे भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट का income प्रभावित होता है | यहाँ प्रत्येक niche के लिए blogging से होने वाले earning भी भिन्न भिन्न प्रकार के होते है | किसी ब्लॉग पर travel या पर्यटन और एजुकेशनल niche पर बनाये गये ब्लॉग की earning हमेशा अलग अलग होता है |
इस लिए आपके ब्लॉग की कमाई इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके ब्लॉग का niche क्या है | किसी ब्लॉग की erning के लिए niche bahut बडा factor होता है |
ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
आइये ! अब जानते है की ब्लोगिंग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते है | किसी भी वेबसाइट का कमाई उस ब्लॉग या वेबसाइट के adsense add और और उस ब्लॉग में इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य मार्केटिंग या सेवाओं पर निर्भर करता है | पूर्ण रूप से किसी भी सेवाओं के लिए होने वाले आय ब्लॉग की ट्रैफिक के साथ साथ उन सेवाओं के इस्तेमाल और click कर निर्भर करता है |
आइये जानते है किसी ब्लॉग में earning या पैसे कमाने के लिए किन किन सेवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कीसी ब्लॉग या वेबसाइट का निर्माता को पैसा प्राप्त होता है |
1. Google AdSense के इस्तेमाल से :
किसी ब्लॉग या वेबसाइट का earning सबसे पहले गूगल adsense से ही होता है | ब्लॉग्गिंग की दुनिया में जितने भी ब्लॉगर है उन का सपना भी गूगल adsense से earning करने का ही होता है | क्योंकि google adsense आपके ब्लॉग के पोस्ट में adsense का ads या विज्ञापन लगा देता है | जिस पर click करने से आपके ब्लॉग का earning होता है | आजकल अधिकतर ब्लॉगरgoogle adsense से ही पैसे कमा रहे है |
गूगल adsense का approval लेने के लिए आपके ब्लॉग का पोस्ट unic quality होने चाहिए | copy write content इत्यादि का इस्तेमाल नही किया जाना चाहिए |
google adsense का approval लेने के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ मोस्ट इम्पोर्टेन्ट pages जैसे - about as, privacy policy, Disclaimer, contact us इत्यादि pages का होना बहुत जरुरी है | इन पेजेज के बिना आपका ब्लॉग या वेबसाइट मोनेटाइज नही होगा | जैसे ही आपके ब्लॉग में गूगल adsense का approval मिल जाता है आपके ब्लॉग या वेबसाइट का earning स्टार्ट हो जाता है |
2.Affiliate Marketing द्वारा :
किसी ब्लॉग या वेबसाईट से पैसे कमाने के लिए google adsese के बाद जिस चीज का इस्तेमाल किया जाता है वह है - Affiliate Marketing. जी हाँ दोस्तों, Affiliate Marketing ही वो दूसरा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप इन्टनेट में मौजूद किसी भी Affiliate प्रोग्राम को join कर सकते है | उसके बाद उस affiliate program के द्वारा अपने वेबसाइट या ब्लॉग में उन product को सेलिंग या बेच सकते है |
जब आप अपने ब्लॉग में एफिलिएट Product को प्रमोट करते है तब किसी व्यक्ति द्वारा जब आपके द्वारा जनरेट किये गये एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को purchase किया जाता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है |
इस प्रकार आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में आने वाले ट्रैफिक का इस्तेंमाल करके किसी affiliate program के जरिए product को promote या सेलिंग करके भी बड़ी आसानी से earning कर सकते है |
3.Websites का Promotion द्वारा :
दोस्तों ! यदि आप अपने ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक लाने में कामयाब हो गये, और आपका ब्लॉग पोपुलर हो गया तो आप को अन्य वेब साईट के owner संपर्क बनाने लगेगे | जिसके बाद आपको विभिन्न websites का approach प्राप्त होता है, इसके साथ साथ आपको उनसे promotion जैसे कुछ सेवाओं के बदले पैसे की भी प्राप्ति होती है | अब यह आपके ऊपर है की आप उनके वेबसाइट का अपने ब्लॉग या वेबसाइट में promotion करते है या नहीं |
4.अन्य advertisement network के द्वारा :
दोस्तों ! यदि आपको अपने ब्लॉग से विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने है तो आपको गूगल adsense का approval लेना होगा | लेकिन यदि आपको google adsense का approval नही मिल पाया है तो आपको अन्य advertisement network का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए |
यहाँ हम आपको कुछ अन्य advertisement network का नाम बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते है |
ये सभी advertisement network ही google adsense की तरह ही ad या विज्ञापन ब्लॉग में show करते है लेकिन इनके ads पर click करने के बाद मिलने वाले पैसे और ads दिखाने का तरीका अलग अलग होता है | ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते है |
5. Url Shortener के द्वारा :
दोस्तों ! आप अपने वेबसाइट में ऑनलाइन Url Shortener सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते है | इन्टनेट पर एसे कई वेब साईट है जो की Url Shortener के लिए आपको पैसे दे सकता है |
इन्टरनेट पर आज एसे कई वेबसाइट है जिनका earning url shortener से होता है | इस प्रकार आप अपने वेबसाइट से Url Shortener से पैसे कमा सकते है |
6 . Blog Selling के द्वारा :
जी हाँ दोस्तों ! यदि आपने अपना ब्लॉग बना लिया है और आपके ब्लॉग या वेबसाइट में अच्चा खासा ट्रैफिक आता है तो आप अपने ब्लॉग को बेचकर भी पैसे कमा सकते है |
इस प्रकार अपने ब्लॉग को बेचकर ज्यादातर professinal ब्लॉगर ही पैसे कमाते है , वे हमेशा new ब्लॉग बनाते रहते है और उन पर ट्रैफिक लाते है | जिसके बाद जब उस ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आने लग जाता है , और उस वेबसाइट या ब्लॉग का लूक और अन्य चीजे ठीक तरह से संपन्न हो जाता है तो वेबसाइट या ब्लॉग को बेच देते है |
इस प्रकार आप इन्टरनेट पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को selling करके या बेचकर भी पैसे कमा सकते है |
7 . Sponsor Post के द्वारा :
दोस्तों ! जब आप अपने ब्लॉग में किसी विशेष niche के ऊपर पोस्ट पब्लिश करते है तो आपके पोस्ट के माध्यम से आपका ब्लॉग इन्टरनेट में पब्लिश होकर लोगो तक पहुचता है | यदि आपका ब्लॉग इस प्रकार से world में femouse हो गया तो आपको कई प्रकार ब्रांडो से sponsor offer भी प्राप्त हो सकते है | ये sponsor offer आपके niche से related हो सकते है या कुछ अन्य तरह के भी हो सकते है |
sponsor offer के माध्यम से कई तरह के product या ब्रांड के निर्माता आपसे संपर्क करते है और आपको अपने ब्रांड के लिए sponsor Review पोस्ट लिखने को offer करते है | जैसे ही आपको इस प्रकार का offer प्राप्त होता है तब आप अपने ब्लॉग में उनके ब्रांड या product के लिए sponser Review पोस्ट लिखने के बदले में उनसे अच्छे खासे पैसे ले सकते है |
8 . online Courses Selling करके :
यदि आपने कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाया है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन courses सेलिंग करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको अपनी स्किल का प्रयोग करना होगा | आप जिस भी skill में एक्सपर्ट है, जैसे – Teaching , Accounting या Blog Create करना, आपको उस skill को ऑनलाइन selling करना होगा |
skill को ऑनलाइन आप विभिन्न प्रकार के courses के माध्यम से सेलिंग कर सकते है | आप विभिन्न प्रकार के courses के लिए पीडीऍफ़, ऑडियो या विडियो इत्यादि तैयार कर सकते है | जिसके बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन लोगो को sales भी कर सकते है | लेकिन यह तभी हो पाएगा जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट में अच्छे विजिटर आएंगे |
इस प्रकार आप वेबसाइट बनाकर अपन ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक का फायदा उठाकर उनको अपना courses बेच सकते है | जिससे आपको अच्छे खासे पैसे प्राप्त हो जाएगा |
9 . खुद का Product Selling करके :
दोस्तों ! आपमें यदि पैसे कमाने का जज्बा है तो आप ऑनलाइन अपने ब्लॉग से बड़ी आसानी से earning कर सकते है | इन्टरनेट की दुनिया सब कुछ खरीदी बिक्री ऑनलाइन होते है | यदि आपके पास कोई product या उत्पाद है तो आप use अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से सेलिंग कर सकते है | product का मतलब यहाँ इस प्रकार है की अगर आपमें SEO , Website Design या logo Create करने का skill है तो आप अपने इस skill का फायदा उठाकर अपना खुद का product बना सकते है | जिसके बाद आप उन product को ऑनलाइन seling कर सकते है |
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा product का सेलिंग करके भी पैसे कमा सकते है |
10 . Linking के माध्यम से :
यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट में अच्छे खासे विजिटर्स आते है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाईट लिंकिंग के जरिए बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है | जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट में ज्यादा ट्रैफिक आता है और आपका ब्लॉग जैसे जैसे पोपुलर होता जाता है वैसे वैसे ही आपके पास नए नए offer ऑनलाइन आते जाएगे | जिनमे से आपको एक offer backlink लिए भी आपको प्राप्त हो सकता है |
बैकलिंक के माध्यम से आप अन्य वेबसाइट में अपने ट्रैफिक को भेज सकते है | जिस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आप backlink बनाएगे उनसे आप उस लिंक के लिए प्रति लिंकिंग कम से कम $1 से $10 डॉलर तक वसूल सकते है | इस प्रकार आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
इस प्रकार के backlink सम्बन्धी offer को पाने के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत जयादा ट्रैफिक होने चाहिए एवं अथॉरिटी मजबूत होनी चाहिए, तभी आप backlinks आदि से पैसे कमा पाएगे |
11 . CPA Marketing के माध्यम से :
पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट में जिन तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है उन तरीकों में CPA Marketing भी एक तरिका है | CPA Marketing के जरिये पैसे या money कमाने के लिए आपको afilite network की तरह ही कीसी CPA network को ज्वाइन करना होगा | जिसके बाद अपने ब्लॉग या वेबसाइट में उस CPA network के contant को लगाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते है
| CPA Marketing में कंटेंट लॉकर का लिंक का इस्तेमाल किया जाता है | आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कंटेंट लॉकर का लिंक का इस्तेमाल करना होता है | यह कंटेंट लॉकर का लिंक CPA network के माध्यम से generate किया जाता है | जिसे ब्लॉग पोस्ट में लगाया जाता है | जिस प्रकार adsense के ads में click होने पर पैसे प्राप्त होते है use पारकर CPA लिंक में click होने पर आपको पैसे प्राप्त होते है। इस प्रकार आप CPA marketing के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
12. Guest Post के माध्यम से :
यदि आपके पास कोई बढ़िया सा ब्लॉग या वेबसाइट है जिसमे अच्छे खासे ट्रैफिक है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में guest post करवा सकते है | जिसके बदले में आप अपने ब्लॉग में guest post जो करना चाहेगे उनसे आप पैसे भी ले सकते है | guest पोस्ट करने के बदले में उनको आपके ब्लॉग से backlink मिल जाएगा | इस प्रकार आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से earning कर सकते है | आपके ब्लॉग या वेबसाइट में विजिटर की संख्या जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही अधिक guest पोस्ट के लिए offer प्राप्त होगा |
यदि आप किसी दुसरे के वेबसाइट में guest post करते है तो आप उनसे भी इसके लिए पैसे ले सकते है | इन्टरनेट में इस प्रकार के कई वेबसाइट है जो की guest पोस्ट के लिए अच्छे खासे पैसे देते है | आप उन वेबसाइट या ब्लॉग में अपने contant gusest पोस्ट के रूप में पब्लिश करके भी उस ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते है |
13. किसी Company के लिए काम करके :
यदि आपमें पैसे कमाने का जज्बा है तो आप किसी लोकल कंपनी के साथ कार्य करके भी उस कंपनी का हिस्सा बनकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको उस कंपनी विशेष से संपर्क बनाना होगा | जिसके बाद आसानी से उस कंपनी द्वारा अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है |
यदि आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उस कंपनी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट में उस कंपनी के बारे में विस्तार से review दे सकते है | उस कंपनी के उत्पाद या product के बारे में विशेष तरह से बता सकते है | इस प्रकार आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है |
इस प्रकार से किसी कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमाने के लिए आपको वेबसाइट डिजाइनिंग और ब्लॉग राइटिंग skill का पूर्ण ज्ञान अवश्य होने चाहिए | इसके साथ साथ आपके ब्लॉग या वेबसाइट में अच्छे खासे ट्रैफिक आने चाहिए, तभी आपको किसी कंपनी का विश्वाश प्राप्त हो पाएगा | जिसके बाद ही आप उस कंपनी का advertisement अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कर पाएगे |
आपको उस लोकल कंपनी के लिए advertisment हेतु logo, poster, Banner, contant, images इत्यादि के साथ साथ उस कम्पनी के लिए seo इत्यादि भी करना होगा | इन सभी के लिए आप उस company से अच्छे खासे पैसे ले सकते है | इस प्रकार आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमा सकते है |
14. Paid Promotion के द्वारा :
किसी ब्लॉग या वेबसाइट का कमाई इस बात पर भी निर्भर करता है की वह उस ब्लॉग या वेबसाइट में किस प्रकार के सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है | किसी ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप paid Poromotion का भी इस्तेमाल कर सकते है |
इसका offer आपको आपके वेबसाइट या ब्लॉग के पोपुलर होने पर आपको प्राप्त होता है | इस प्रकार के offer प्राप्त करने के लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को इस प्रकार से पोपुलर करना होगा की आपका ब्लॉग जयादा से जयादा लोगो तक पहुच सके | तभी आप अपने ब्लॉग या वेब साईट में paid promotion के offer प्राप्त कर पाएगे |
Conclusion :
दोस्तों ! इस प्रकार ऊपर बताये गए तरीकों के माध्यम से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के उपयोग से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है | जयादातर ब्लॉगर या वेबसाइट के निर्मंता ब्लॉग से कमाई करने के लिए google adsense का इस्तेमाल करते है | जिससे वे google adsense से ब्लॉग में लगने वाले ads पर विजिटर के click होने पर उसके बदले में पैसे प्राप्त कर सकते है | इसके साथ साथ ही ब्लॉगसे पैसे प्राप्त करने के लिए कई वेबसाइट निर्माता ब्लॉग ये affiliate network का इस्तेमाल करना पसंद करते है | जिससे उनके ब्लॉग या वेबसाइट में income generate होता है |
इस पोस्ट को पढने के बाद आपको अब इस बात का ज्ञान हो गया होगा की ब्लॉग से या ब्लॉगगिंग से पैसे किस प्रकार कमाए जाते है | इसके साथ साथ आपको इस बात का भी ज्ञान हो गया होगा की ब्लोग से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होता है |
यदि आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से पैसे कमाने का सोच रहे है तो आपको ऊपर पढ़कर यह समझ में आ गया होगा की आपको इसके लिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना होगा | इसके साथ साथ ही आप को अपने ब्लॉग या वेबसाइट का authority भी अच्छे से मजबूत करना होगा | जिसके बाद ही आप अपने ब्लॉग या वेब साईट से पैसे कमा सकते है |
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट "How to Make Money from blogging in 2022 || Best Ways to make money from blogging in India || How To Monetize Your Blog Effectively : " पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी। यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।
COMMENTS