Know, Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hindi
Know, Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hindi
हेल्लो दोस्तों! आप सभी का मेरे ब्लॉग “ज्ञान का फूल” मे हार्दिक स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा “Know, Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hindi” इस पोस्ट के माध्यम से आपको दुनिया के 10 खुफिया एजेंसियों के बारे में पढ़ने को मिलेगा | इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए , बहुत बढ़िया पोस्ट है | विभिन्न compition एग्जाम या प्रतियोगी परीक्षाओं में “खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies)” के बारे में प्रश्न पूछे जाते है | इस पोस्ट में आपको “खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies)” के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया है | दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) सीक्रेट एजेंसियों के तौर पर होती है।
आइये दोस्तों, अब
जानते है की दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) टॉप खुफिया एजेंसियां
कौन कौन से है ?
खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) क्या है ?
खुफिया एजेंसियां
(Intelligence Agencies) के माध्यम से ही कोई भी देश अपने देश के
सुरक्षा व्यवस्था को बनता है | खुफिया एजेंसियां (Intelligence
Agencies) के माध्यम से किसी भी देश की सुरक्षा होती है। खुफिया एजेंसियां
(Intelligence Agencies) लगभग सभी देशों
में सआंतरिक सुरक्षा और
सीमाओं की सुरक्षा के लिए
कार्य करता है । इन खुफिया एजेंसियां (Intelligence
Agencies) का
गठन वहां की सरकारे करती है | किसी भी देश की सरकारें इन कामों के लिए एक खुफिया तंत्र
या खुफिया एजेंसियां (Intelligence
Agencies)
बनारखा है।
प्रत्ये दुनिया में प्रत्येक देश के पास अपना कोई
न कोई खुफिया एजेंसियां (Intelligence
Agencies) जरुर है | इन्ही खुफिया एजेंसियां
(Intelligence Agencies) के
माध्यम से वह देश अपने देश की सम्पूर्ण सुरक्षा करता है | जिनके बारे में किसी को
पता नही चलता है | ये खुफिया एजेंसियां (Intelligence
Agencies) आप
में स्वतंत्र खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) होती है | इनका commander राष्ट्रपति,
प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री होता है | ये खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) अपना रिपोर्ट या कार्यों का सम्पूर्ण
ब्यौरा सरकार को देते है |
आइये जानते है -
Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hind
1. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (Central Intelligence Agencies) (सीआईए) - अमेरिका :
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (Central Intelligence Agencies) (सीआईए) अमेरिका की बहुचर्चित खुफिया एजेंसी है।
स्थापना : 1947 में तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी ए ट्रूमैन ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (Central Intelligence Agencies) (सीआईए) स्थापना की थी।
Layout : सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (Central Intelligence Agencies) (सीआईए) चार हिस्सों में बंटी हुई है।
मुख्यालय : वाशिंगटन के पास वर्जीनिया में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (Central Intelligence Agencies) (सीआईए) मुख्यालय है।
रिपोर्ट : सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (Central Intelligence Agencies) (सीआईए) डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस को रिपोर्ट करती है।
कार्य : सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (Central Intelligence Agencies) (सीआईए) साइबर क्राइम, आतंकवाद रोकने समेत सीआईए देश की सुरक्षा के लिए काम करती है।
2. मोसाद खुफिया एजेंसि (MOSSAD Intelligence Agencies) :
इस्राइल की "राष्ट्रीय खुफिया एजेंसि (National Intelligence Agencies) मोसाद को सभी खुफिया एजेंसियों का गॉडफादर कहा जाता है।
स्थापना : "राष्ट्रीय खुफिया एजेंसि (National Intelligence Agencies) मोसाद" की स्थापना 13 दिसम्बर, 1949 को की गई थी।
मुख्यालय : "राष्ट्रीय खुफिया एजेंसि (National Intelligence Agencies) मोसाद" मुख्यालय तेल अवीव में स्थित है।
Layout : "राष्ट्रीय खुफिया एजेंसि (National Intelligence Agencies) मोसाद" दुनिया के कुछ सबसे साहसी अंडरवर्ल्ड ऑपरेशनों में शामिल रही है।
कार्य : "राष्ट्रीय खुफिया एजेंसि (National Intelligence Agencies) मोसाद" की प्रमुख जिम्मेदारी खुफिया तरीके से देश की रक्षा करना और आतंकवाद के खिलाफ कार्य करना हे जिसमें यहूदियों को उन राष्ट्रों से इसराइल लाना भी शामिल है।
3. रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies, आर एंड एडब्ल्यू) :
भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies, आर एंड एडब्ल्यू) को दुनिया की ताकतवर खुफिया एजेंसियों में माना जाता है।
मुख्यालय : रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies, आर एंड एडब्ल्यू) मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
स्थापना : रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies, आर एंड एडब्ल्यू) की स्थापना 1968 में की गई थी।
रिपोर्ट : रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies, आर एंड एडब्ल्यू) एजेंसी की खास बात ये है कि ये भारत के प्रधानमंत्री के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं है।
कार्य : रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies, आर एंड एडब्ल्यू) विदेशी मामलों, अपराधियों, आतंकियों के बारे में पूरी जानकारी रखती है। इसके साथ साथ रिसर्च एंड एनालिसिसि विंग खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies, आर एंड एडब्ल्यू) भी देश की सुरक्षा के लिए काम करती है।
4. मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) :
मुख्यालय : यूनाइटेड किंगडम की मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6) खुफिया एजेंसी है।
स्थापना : मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) सबसे पुरानी खुफिया एजेंसियों में से एक एमआई-6 की स्थापना 1909 में की गई थी।
कार्य : मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) डिफेंस, सरकार के साथ जानकारी साझा करने जैसे काम करती है एमआई-6 ज्वाइंट इंटेलिजेंस। मिलिट्री इंटेलिजेंस सेक्शन-6 (एमआई-6) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) देश की संस्थाओं पर नजर रखने का काम करती है।
5. मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) :
चीन की खुफिया एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस) को लेकर कई जानकारियां साफ नहीं हैं।
स्थापना : अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) की स्थापना 1983 में हुई थी।
मुख्यालय : मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है
कार्य : मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सेफ्टी (एमएसएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) के जिम्मे काउंटर इंटेलिजेंस ऑपरेशंस और विदेशी खुफिया ऑपरेशन्स को चलाना है।
6. इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) :
स्थापना : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) की स्थापना साल 1948 में हुई थी।
मुख्यालय : इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) मुख्यालय इस्लामाबाद के शहराह-ए-सुहरावर्दी में है।
स्थापना करने वाले : इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) की नींव ऑस्ट्रेलियाई मूल के ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर मेजर जनरल आर. कैथोम ने रखी थी, जो उस वक्त पाकिस्तानी आर्मी स्टाफ के मुख्य थे।
कार्य : इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) देश की सुरक्षा के नाम पर आईएसआई पर आए दिन आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते हैं, कई आतंकी हमलों में उसका हाथ माना जाता है।
7. डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) :
स्थापना : फ्रांस की इंटेलिजेंस एजेंसी डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) को 2 अप्रैल 1982 में बनाया गया था,
कार्य: डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफया एजेंसि (Intelligence Agencies ) का मकसद फ्रांस सरकार के लिए विदेशों से खुफिया जानकारी एकत्र करना था।
मुख्यालय: डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) का मुख्यालय पेरिस में है।
कार्य: डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के तहत काम करता है।
खर्चा: फ्रांस सरकार डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) पर हर साल करोड़ों डॉलर खर्च करती है।
रिपोर्ट: डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) 5000 से ज्यादा कर्मचारी इसके अंतर्गत काम करते हैं। डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) देश को विभिन्न आतंकी खतरों के बारे में सूचना देती है।
कार्य: डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies )का कार्य अल्जीरिया और अरब आतंकवादियों के टार्गेट पर रहने वाले फ्रांस को डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) एजेंसी ने कई मौकों पर सफलता दिलाई है।
डायरेक्टर जनरल डे ला सिक्योरिटी एक्सटीरियर (डीजीएसई) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) एजेंसी फ्रांसीसी पुलिस बल के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करती है।
8. फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) :
एक जमाने में सीआईए की टक्कर की मानी जाने वाली रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी सोवियत संघ के विघटन के बाद खात्मे पर पहुंच गई।
स्थापना : रूसी सरकार ने इसके रिप्लेसमेंट के तौर पर फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) का गठन किया।
स्थापना वर्ष : फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) की स्थापना 12 अप्रैल 1995 को हुई थी।
मुख्यालय : फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) का मुख्यालय मॉस्को में है।
कार्य : खुफिया से जुड़े मामलों के अलावा फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) बॉर्डर से जुड़े मामलों पर भी गहरी नजर रखती है।
9. बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) :
जर्मनी की खुफिया एजेंसी बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) है।
स्थापना एवं मुख्यालय : जर्मनी ने सन 1965 में बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट नाम की इस एजेंसी की स्थापना की थी।
ऑफिस : पुल्लाक और बर्लिन दो जगह बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) ऑफिस हैं।
तकनीकी रूप से बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) एजेंसी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया एजेंसी है। बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) निगरानी प्रणाली को विश्व स्तर पर सबसे अच्छा माना जाता है।
कार्य : बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) अपनी तकनीकी विशेषता के कारण जर्मनी को या तो खतरे से पहले ही अवगत करा देती है या फिर उसे नष्ट कर देती है।
मध्य पूर्व और लातिन अमेरिका के बारे में जानकारी जुटाने में बुंदेस नाखरिश्तेनडिएंस्ट (बीएनडी) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) एजेंसी का पूर्व इतिहास रहा है।
10. अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) :
ऑस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस (एएसआईएस) ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी है।
मुख्यालय: अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) हेडक्वॉर्टर कैनबरा में है।
स्थापना : अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) का गठन 1952 में हुआ था।
अस्ट्रेलिया हमेशा ही अंतराष्ट्रीय संकटों से दूर रहा है। इसके पीछे की एक वजह है अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) ।
कार्य क्षेत्र : अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) सबसे कुशल खुफिया एजेंसियों में से एक है | अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) मुख्य कार्यक्षेत्र एशिया महाद्वीप और प्रशांत क्षेत्र है।
कार्य : अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) एजेंट दुनियाभर में हैं। अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) इतनी गोपनीयता से काम करती है कि इसकी ज्यादातर गतिविधियों के बारे में खुद अस्ट्रेलियाई नागरिकों व सरकार को पता नहीं होता।
अस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलीजेस सर्विस (एएसआईएस) खुफिया एजेंसि (Intelligence Agencies ) एजेंसी का पहली बार वर्ष 1975 में ऑस्ट्रेलियाई संसद में उल्लेख किया गया था और सार्वजनिक रूप से वर्ष 1977 में ही स्वीकार कर लिया गया था।
Conclusion :
इस पोस्ट "Know, Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hindi" में आपने विश्व के 10 खुफिया एजेंसियों के बारे में जाना | इसके साथ साथ आपको इस पोस्ट में इन "में आपने विश्व के 10 खुफिया एजेंसियों " के स्थापना , मुख्यालयों और इनके कार्य करने के तरीको के बारे में भी आपको इस पोस्ट में पूर्ण जनकारी प्राप्त हुआ |
हमे पुरी उम्मीद है की आपको इस पोस्ट "Know, Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hindi" में आपने विश्व के 10 खुफिया एजेंसियों के बारे में जाना" जरुर पसंद आया होगा |
इस पोस्ट "Know, Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hindi" को शोसल मीडिया में अपने दोस्तों और परिवार जानो के साथ जरुर शेयर कीजिए | साथ ही हमे comment के जरिये यह भी बताने का प्रयाश करें की आपको हमारा यह पोस्ट "Know, Top-10 Secret Agencies in The World || विश्व के टॉप 10 खुफिया एजेंसी || Top Ten Intelligence Agencies in World in hindi" कैसा लगा |
यदि आपका कोई सुझाव या कोई शिकायत हो तो वह भी आप हमसे comment के माध्यम से शेयर कर सकते है | आपके सभी सुझावों और शिकायतों को "ज्ञान का फूल" सदा स्वीकार करता है |
अंत में इस पोस्ट को पढने के लिए आपका सादर धन्यवाद् |
COMMENTS