छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi
छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi
हेल्लो दोस्तों ! नमस्कार!! आप सभी का मेरे ब्लॉग "ज्ञान का फूल (Gyan kaa phool)" जो की एक हिंदी ब्लॉग है , में आपका हार्दिक स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की "छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi". पोस्ट को शुरू करने से पहले मैं आपको यह बताना चाहुगा की छत्तीसगढ़ राज्य पहले मध्यप्रदेश राज्य में ही संलग्न था | जो की मद्यप्रदेश से विभाजित होकर 1 नवम्बर सन 2000 को मद्यप्रदेश से विभाजित होकर छत्तीसगढ़ राज्या बना | जिसका राजधानी प्रारंभ में रायपुर था, जो की वर्तमान में नया रायपुर हो चुका है |
![]() |
छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi |
दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में आपको निम्लिखित जानकारियां जानने को मिलेगा -
- छत्तीसगढ़ की राजधानी कहां है? [ Where is the Capitals of Chhattisgarh ? ]
- छत्तीसगढ़ राज्य कब और कैसे बना ?
- छत्तीसगढ़ राज्य की अधिकारिक भाषाएँ कौनसी है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य की जनसँख्या घनत्व कितना है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल कितना है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य का समुद्र तल से ऊंचाई कितना है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य लिंगानुपात कितना है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर का साक्षरता दर कितना है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर का भौगोलिक स्वरुप ?
- छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा क्यों कहा जाता है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में शिक्षण संसथान कौन कौन से है ?
- छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर की अर्थव्यवस्था ?
- छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ?
- छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर में पर्यटन स्थल ?
- छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में परिवहन व्यवस्था ?
मुझे पूरा उम्मीद है दोस्तों, आज के इस पोस्ट से आपको छत्तीसगढ़ की समस्त जानकारियां विस्तार से जरुर आपको जानने को मिलेगा | इस लिए दोस्तों इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए | और हमे कमेंट करके जरुर बताइए की आपको हमारा पोस्ट कैसे लगा | तो चलिए दोस्तों जानते है की - "छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi"
छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi
1. छत्तीसगढ़ की राजधानी कहां है? [ Where is the Capitals of Chhattisgarh ? ) :
Ans : छत्तीसगढ़ की राजधानी ‘रायपुर’ है की अब वर्त्तमान में नया रायपुर में हो चूका है | छत्तीसगढ़ की राजधानी को अब नया रायपुर के नाम से ही जाना जाता है |
भारत के 26 राज्य के रूप में 1 नवंबर 2000 को गठित छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया जिसमे रायपुर को छत्तीसगढ़ की राजधानी बनाया गया जिसको एक विश्वस्तरीय परियोजना के अंतर्गत ‘नया रायपुर’ बनाया गया | यह नया रायपुर, छत्तीसगढ़ की पूर्व राजधानी रायपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। छत्तीसगढ़ की नया राजधानी "नया रायपुर" के गठन के लिए कुल 80000 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्रफल की जमींन का अधिग्रहण किया गया है।
2. छत्तीसगढ़ राज्य कब और कैसे बना ? :
छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण मध्यप्रदेश राज्य के विभाजन के उपरांत हुआ है | मध्यप्रदेश राज्य का 1 नवंबर सन 2000 को विभाजित किया गया जीसके विभाजन के बाद ही भारत के 26 वे राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ | जो की झारखंड राज्य के पड़ोसी राज्य है। इस राज्य की राजधानी नया रायपुर है जो की पहले रायपुर था | रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में से एक है।
3. छत्तीसगढ़ राज्य की अधिकारिक भाषाएँ कौनसी है ? :
छत्तीसगढ़ की अधिकारिक भाषाएँ हिंदी और अंग्रेजी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी भाषा है जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में आधिकारिक भाषा के रूप में चयन किया गया है | सम्पूर्ण प्रशाशनिक कार्य इसी भाषाओँ में संपन्न होता है |
4. छत्तीसगढ़ राज्य की जनसँख्या घनत्व कितना है ? :
छत्तीसगढ़ राज्य जनसंख्या आंकलन जनगणनाओं के आधार पर दर्शाया जाता है जो की जन गणनाओं के आधार पर, साल 2011 मे यहां की जनसंख्या 10 लाख से अधिक लगभग 1010087 था | इसके अनुसार छत्तीसगढ़ राज्या का जनसंख्या घनत्व 4469 व्यक्ति प्रति km ² होता है।
5. छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल कितना है ? :
छातीसगढ़ राज्य के दो शहरों का क्षेत्रफल लगभग 226 km ² यानी लगभग 87 वर्ग मील के बराबर है |
6. छत्तीसगढ़ राज्य का समुद्र तल से ऊंचाई कितना है ? :
छत्तीसगढ़ राज्य का समुद्र तल से ऊंचाई 298.15 मीटर होता है जो की 978 फिट के लगभग बराबर होता है |
7 . छत्तीसगढ़ राज्य लिंगानुपात कितना है ? :
छत्तीसगढ़ राज्य में यदि लिंग अनुपात को देखा जाए तो यह लिंगानुपात की की दृष्टिकोण से प्रति हजार पुरुष 946 महिलाएं हैं |
8 . छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर का साक्षरता दर कितना है ? :
आइये दोस्तों अब जानते है की छत्तीसगढ़ राज्य के महिला और पुरुषों के हिसाब से यहाँ का साक्षरता दर क्या है -
- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का साक्षरता दर 86.90% के लभभग बराबर है।
- छत्तीसगढ़ राज्य में पुरुष साक्षरता दर का प्रतिशत मात्रा 92.39% है |
- छत्तीसगढ़ राज्य में महिला साक्षरता दर लगभग 81.10% है।
- छत्तीसगढ़ राज्या की राजधानी रायपुर में यहाँ के पुरुषों की तुलना में महिलाओ की साक्षरता दर में कमी देखा गया है |
9 . छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर का भौगोलिक स्वरुप ? :
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का भौगोलिक स्थिति को यदि देखा जाए तो यह छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा शहर है जो की खारून नदी के तट पर बसा हुआ है।
छत्तीसगढ़ राज्य के इसी रायपुर शहर में महानदी भी बहती है जो की धमतरी जिला से होकर के रायपुर शहर में प्रवेश करती है | इसके उत्तर पश्चिम में मैकाल पहाड़ियां स्थित है।
छत्तीसगढ़ राज्य दक्षिण में बस्तर का पठार से घिरा हुआ है जबकि उत्तर में छोटा नागपुर का पठार से घिरा है।
छत्तीसगढ़ राज्य में मैदानों का कमी नही है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में विस्तृत मैदाने भरपूर है | इन्ही मैदानी भागों में सम्पूर्ण सहर बसा हुआ है एवं खेती कार्य में इन्ही मैदानी भागों का उपयोग किया जाता है | इस प्रकार से छत्तीसगढ़ एवं इसकी राजधानी रायपुर का भगौलिक परिदृश्य बडा ही सुन्दर और मनमोहक है |
10 . छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा क्यों कहा जाता है ? :
छत्तीसगढ़ राज्य में मैदानी क्षेत्रों कोई आभाव नही है इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ का भगौलिक परिदृश्य छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा बनाता है | छत्तीसगढ़ में मौजूद मैदानी भागों का खेती में उपयोग करके आपार चांवल या धान का फसलें उगाई जाती है | जिसके कारन से छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है | छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ और रबी दोनों प्रकार की फसलें उगाई जाती है | जिसमे धान के साथ साथ अन्य प्रकार की फसले भी उगाई जाती है |
11. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में शिक्षण संसथान कौन कौन से है ? :
छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षण संस्थानों की कोई कमी नही है | छत्तीसगढ़ राज्य में महत्वपूर्ण 5 शिक्षण संस्थान मौजूद है जिनमें कई विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थान शामिल है। ये 5 महत्वपूर्ण शिक्षण संसथान निम्न लिखित है -
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय
- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
- हिदायतुल्ला विधि विश्वविद्यालय
- आयुष्य एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय
इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए -
- राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान [नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT)]
चिकित्सा के क्षेत्र में रायपुर के चार चिकित्सा महाविद्यालय -
- जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय,
- होम्योपैथिक महाविद्यालय,
- शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय
- शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय
तीन अभियांत्रिकी महाविद्यालय :
- रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,
- शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय,
- दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
शिक्षा के अन्य क्षेत्र जैसे कला, वाणिज्य, विज्ञान आदि के क्षेत्र में -
- शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय,
- शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जैसे संस्थान।
ओपन यूनिवर्सिटी यानी मुक्त विश्वविद्यालय में -
- पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय ।
इस प्रकार छत्तीसगढ़ में इन महाविद्यालयों और यूनिवर्सिटी के माध्यम से सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था का सञ्चालन किया जाता है |
12 . छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर की अर्थव्यवस्था ? :
छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थव्यवस्था यहां के सम्पूर्ण जिलों के आधार पर ही बनता है | छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर का भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है | रायपुर जो की छत्तीसगढ़ की राजधानी है जो की छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देता है।
छत्तीसगढ़ भी भारत के खनिज समृद्ध राज्य में गिना जाता है जिसका कारण छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न जिलों में लौह अयस्क, तांबा, बॉक्साइट, चूना पत्थर, कोयला और अभ्रक एवं कुछ अन्य खनिजों के भंडार का होना है। जिससे छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था मजबूत बनता है |
इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के देवभोग में हीरे का भंडार भी उपलब्ध है | हिरा जो की बहुमूल्य रत्नों में से एक है इस राज्य की राजधानी रायपुर के देवभोग में ही पाया जाता है | इससे यहां का अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत होता है | सम्पूर्ण राज्यों के साथ साथ विदेशों में छत्तीसगढ़ अपने उत्पादों और खनिजों को निर्यात करता है |
13 . छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ? :
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी नया रायपुर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया गया है | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्थापना 11 सितंबर 2008 को छत्तीसगढ़ में किया गया जो की छत्तीसगढ़ का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम था | इसे भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता है | यह भारत के प्रथम सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन के बाद देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी दर्शक क्षमता 60,000 है।
14 . छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर में पर्यटन स्थल ? :
छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन की दृष्टी कोण से भी महत्वपूर्ण है | यहाँ देश के कोने कोने से पर्यटक घुमने आते है |
- छत्तीसगढ़ के मुख्य पर्यटक स्थलों में घडी चौक रायपुर भी एक महत्वपूर्ण प्रसिद्द स्थल है | यहाँ हर घंटे छत्तीसगढ़ी लोक धुन सूना जा सकता है।
- अन्य पर्यटन स्थलों के रूप में स्वामी विवेकानंद सरोवर या नाम बूढ़ा तालाब भी एक प्रसिद्द पर्यटन स्थल है | जहाँ पर उद्यानो का निर्माण किया गया है। जो इसे महत्वपूर्ण बनाता है |
- इसके साथ साथ यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में राजीव गांधी ऊर्जा पार्क, महंत घासी दास संग्रहालय, इयादी प्रमुख पर्यटन स्थल है |
- छत्तीसगढ़ की रायपुर में भगवान राम 500 साल पुराना मंदिर दूधाधारी मंदिर भी स्थित है | जहाँ प्रत्येक साल दुनिया भर से श्रद्धालु जन भगवान श्री राम चन्द्र के मंदिर का दर्शन करने आते है | छत्तीसगढ़ राज्य में यह पर्यटको का के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु है।
इस प्रकार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पर्यटन क्षेत्रों का विस्तृत स्वरुप देखने को मिलता है जहाँ प्रत्येक वर्ष, समय समय पर सैलानी घुमने और पर्यटन का आनंद उठाने आते है |
15 . छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में परिवहन व्यवस्था ? :
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में परिवहन हेतु रोड और रेल लाइनों का जाल बिछा हुआ है | यहाँ परिवहन हेतु सड़क मार्ग, रेल मार्ग एवं हवाई मार्ग जैसे विकल्प मौजूद है। इनके माध्यम से देश और विदेशों की यात्रा किया जा सकता है |
छत्तीसगढ़ राज्य रायपुर में हवाई यात्रा के लिए हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट है जिसे माना एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर से किसी भी समय देश या विदेश के किसी भी प्रमुख हवाई अड्डों के लिए उड़ानें भरी जा सकती है |
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की यदि सड़क मार्ग की बात किया जाए तो यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग [नेशनल हाईवे] 6 छः शहरों से गुजरता है और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 शहर को विशाखापट्टनम से जोड़ता है। नये रायपुर में 225 किलोमीटर की पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। इसके बाद यदि रेल मार्ग - की बात की जाए तो रायपुर शहर भारतीय रेलवे के हावड़ा नागपुर मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है जिससे कि देश के अन्य किसी भी मुख्य शहर से रेल मार्ग से यहां पहुंचना सहज हो जाता है।अपनी स्थिति में रायपुर देश के अन्य मुख्य शहर जैसे मुंबई दिल्ली आदि से जुड़ा है इसकी स्थिति मुंबई- हावड़ा रेल लाइन पर पड़ती है।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट "छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi" जरुर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट "छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है और कहां है? || Where and what is The Capital of Chhattisgarh || Full Details in hindi" के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।
COMMENTS