Best Taurist Travel Placess on district Dhamtari CG || Dhamtari jile ke pramukh pryatan Sthalon ki jankari || जिला धमतरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जा
Best Taurist Travel Placess on district Dhamtari CG || Dhamtari jile ke pramukh pryatan Sthalon ki jankari || जिला धमतरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी हिंदी में ..
हेल्लो ! दोस्तों... नमस्कार ! आप सभी का मेरे ब्लॉग ज्ञान का फूल में हार्दिक स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की जिला धमतरी में पर्याटन के लिए सबसे बढ़िया जगहे कौन कौन सी है ? और उन जगहों तक किन किन माध्यम से पहुंचा जा सकता है ? साथ ही मैं आपको पर्याटन स्थल तक सफ़र में आने वालीं खर्चों के बारे में भी इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताने वाला हूँ | इसलिए दोस्तों, यदि आपका घुमने या घुमाने का किसी को मन कर रहा है तो आप हमारे इस पोस्ट में बने रहे हुम यहाँ आपके लिए छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित धमतरी जिले कि पर्याटन सम्बंधित पूरी जानकारी लेकर आएं है |
दोस्तों ! जिला धमतरी हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में कई जिलों जैसे - रायपुर, दुर्ग, बालोद, आदि जिलों से लगा हुआ है | जो की रायपुर जिला से विभाजित होकर अपना स्वतंत्र अस्तित्व विकसित किया हुआ है | सभी जिलों की अपनी अपनी विभिन्न प्रकार की विशेषताएँ होती है | इन्ही विशेषताओं में पर्यटन प्रमुख जगहों का होना भी एक विभिन्न जगहों या जिलों या राज्यों की एक ख़ास विशेषता या धरोहर होती है | आज हम इस पोस्ट में आपको जिला धमतरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी दे रहे है | जिससे आपका मन निश्चित ही जिला धमतरी के पर्यटन स्थलों को अपनी आखों से निहारने हेतु एक पर्यटन यात्रा करने का होगा |
जिला धमतरी में विकसित किये गये कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी हम आपको निचे पोस्ट में दे रहे हैं | छत्तीसगढ़ में वैसे तो बहुत सरे पर्यटन स्थल मौजूद है जिनमे से कुछ पर्यटन या टूरिस्ट palece अभी वर्त्तमान में विकशित किये गये है जबकि हमारे धमतरी में कई एसे भी पर्यटन स्थल या टूरिस्ट place मौजूद है जिनका इतिहास सदियों पुराना भी है | आइये इनके बारे में एक एक करके विस्तार से जानते है |
Best Taurist Travel Placess on district Dhamtari CG [ जिला धमतरी के प्रमुख पर्यटन स्थल ] :
छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न लिखित है -
- जबर्रा- ईको टूरिज्म
- श्रृंगी ऋषि आश्रम
- गंगरेल बाँध
- मुरुमसिल्ली बाँध
आइये दोस्तों अब इन सभी पर्यटन (टूरिस्ट ) स्थलों के बारे में विस्तार से जानते है |
१. Zabarra Eco Taurism (जबर्रा- ईको टूरिज्म ) :
जबर्रा गाँव औषधीय पौधों के लिए अपनी अनूठी प्राकृतिक छटा के लिए प्रसिद्ध है। यह लंबी पैदल यात्रा, ट्रेकिंग, नेचर ट्रेल वॉक के लिए एक उभरता हुआ पर्यटन स्थल है ।
श्रेणी एडवेंचर, प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य
Road & Rail Network for This Taurist Place :
यहाँ जाने के लिए निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है जिसका जिला धमतरी से दुरी लगभग 75 KM है। रायपुर एयरपोर्ट से धमतरी के लिए रेंट में बस (Bus) की सुविधा भी उपलब्ध है।
धमतरी से जबर्रा गाँव की दूरी 64 KM है, यह सड़क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जबर्रा गाँव तक पहुँचने के लिए। जबरा नगरी ब्लॉक में दुगली से 13 किमी दूर स्थित एक गाँव है
२. श्रृंगी ऋषि आश्रम :
‘सिहावा’ की पहाड़ियों पर, ‘महेंद्रगिरि’ के नाम से प्रसिद्ध ‘त्रेतायुग के प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि’ का आश्रम है। यह स्थान महानदी नदी का उद्गम है। श्रृंगी ऋषि आश्रम तांत्रिक पूजा का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।
Road & Rail Network for This Taurist Place :
निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है जो धमतरी से लगभग 75 KM दूर है। रायपुर एयरपोर्ट से धमतरी के लिए प्री-पेड टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध है। और धमतरी से श्रृंगी ऋषि,सिहावा सड़क मार्ग द्वारा तय किया जा सकता है |
श्रृंगी ऋषि,सिहावा गांव की दूरी, धमतरी से 75 KM है, यह सड़क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। सिहावा तक पहुँचने के लिए। सिहावा गाँव , नगरी ब्लॉक से 7 किमी दूरी पर स्थित है।
३. गंगरेल बाँध
गंगरेल बांध का एक और नाम रविशंकर बांध है। धमतरी जिले में, यह स्थान पर्यटकों के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस बांध का निर्माण महानदी पर किया गया है। बांध की दूरी 15 किमी है। 10 एमवी क्षमता की गंगरेल हाइडल पावर प्रोजेक्ट नामक एक हाइडल पावर परियोजना द्वारा आसपास के क्षेत्र हेतु विद्युत का उत्पादन होता है। गंगरेल बाँध में जल धारण क्षमता 15,000 क्यूसेक है। यह बांध सबसे बड़ा और सबसे लंबा बांध माना जाता है।
Road & Rail Network for This Taurist Place :
निकटतम विमानतल रायपुर में सहित है जिसकी दूरी धमतरी से लगभग 75 किमी है | रायपुर विमानतल से धमतरी तक प्री-पेड टैक्सी सुविधा भी उपलब्ध है|
धमतरी शहर से आने तथा जाने हेतु नियमित बस सेवा उपलब्ध है जो की प्रतिदिन संचालित होती है | बस मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 एवं अन्य राज्य मार्गों के माध्यम से रायपुर , भिलाई शहरों से पूर्णतः कनेक्टेड है |
४. मुरुमसिल्ली बाँध
माडमसिल्ली बांध, जिसे मुरुमसिल्ली के नाम से भी जाना जाता है, यह महानदी की एक सहायक, सिलयारी नदी पर स्थित है। यह छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित है। 1 9 14 और 1 9 23 के बीच निर्मित, यह एशिया में पहला बांध है जो सायफन स्पिलवेज है। रायपुर से माडमसिल्ली बांध लगभग 95 किमी दूर है। यह छत्तीसगढ़ में सबसे प्रमुख वास्तुशिल्प चमत्कारों में से एक है।
Road & Rail Network for This Taurist Place :
मुरुमसिल्ली (माडमसिल्ली) बाँध, के लिये रायपुर निकटतम हवाई अड्डा है , जो धमतरी से 75 किमी के दूरी पर है I
मुरुमसिल्ली (माडमसिल्ली) बाँध, धमतरी शहर से 27 किमी की दूरी पर धमतरी- सिहावा राजकीय मार्ग पर बनरौद से 6 किमी में स्थित है I
COMMENTS