how do protect my blog contant copy paste from blogger ? || Disable Text Selection, Copy, Cut, Paste and Right-click || ब्लॉग को कॉपी होने से कैसे बचाएं

how do protect my blog contant copy paste from blogger ? || Disable Text Selection, Copy, Cut, Paste and Right-click || ब्लॉग को कॉपी होने से कैसे बचाएं ?

हेल्लो दोस्तों ! आप सभी का मेरे ब्लॉग “ज्ञान का फूल” में स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट "how do protect my blog contant copy paste from blogger ? || Disable Text Selection, Copy, Cut, Paste and Right-click || ब्लॉग को कॉपी होने से कैसे बचाएं" में मैं आपको बताऊंगा की ब्लॉग को पूरी तरह से कैसे प्रोटेक्ट या सुरक्षित किया जाता है ? या ब्लॉग के contant और कोडिंग को copy होने से कैसे बचाया जाता है ? इसके बारे में पूरी जानकारिया आपको देने वाला हु . | साथ ही साथ दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको वो कोडिंग या स्क्रिप्ट भी देने वाला हूँ जिसके हेल्प से आप अपने contant को ब्लॉग में या वेबसाइट में आप copy होने से बचा सकते है | इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए जिससे आज आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को प्रोटेक्ट करने का तरीका जान पाएँगे | तो चलिए दोस्तों शुरू करते है | और जानते है की आखिर किसी ब्लॉग या वेबसाइट के contant को copy होने से कैसे रोका जाता है ? जिससे ब्लॉग या वेबसाइट का प्राइवेसी बना रहे | ब्लॉग के contant को प्रोटेक्ट करने के क्या फायदे और नुकसान होते है ? इसके बारे में पूर्ण रूप से आइये विस्तार से जानते है | 

How to protect your blog from copy past ? ब्लॉग या वेबसाइट में copy paste को बंद क्यों करना चाहिए ? 

दोस्तों ! copy और paste के बारे में तो आप जानते ही होंगे की, यही वह खास tool होता है जिसके इस्तेमाल से कंप्यूटर या डिजिटल contant राइटिंग में कठिन से कठिन contant राइटिंग के कम को इसके इस्तेमाल से सरलता से किया जा सकता है | क्योंकि यदि आपको एक ही contant या टेक्स्ट की दुबारा प्रति बनाना होता है तो आप सीधा “copy और paste” tool या मेथड / फीचर का इस्तेमाल करते है | इससे आपके समय और मेहनत का बचत होता है | 
इन्टरनेट या ब्लॉग्गिंग में भी एसा ही होता है दोस्तों ! दुनिया में ब्लॉग्गिंग करने वालों की कमी नहीं है | दुनिया में नए और पुराने दो तरह के ब्लॉगर होते है जो वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है और उसमे अपना contant पोस्ट करते है | प्रत्येक ब्लॉगर contant को तैयार करता है जिसके लिए वह मेहनत भी करता है जबकि दुनिया में कुछ ऐसे ब्लॉगर भी होते है जो की अपना contant तैयार करने में मेहनत नहीं करना चाहता, इसके लिए वह इन्टरनेट में जो ब्लॉग सर्च इंजन में शो होता है उनके contant को कॉपी करके अंपने ब्लॉग या वेबसाइट में पब्लिश कर देता है | copy करके दुबारा paste किया जाने वाला contant पहले contant जैसा हुबहू , same या एकरूप होता है | इस तरह से उस पोस्ट का जब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन या seo किया जाता है तो वह contant भी सर्च इंजन में रैंक कर जाता है | इससे आपका ट्रैफिक बट जाता है | आपके ब्लॉग में जितने ट्रैफिक आना चाहिए उतने नहीं आ पाते | जबकि आपके contant को copy करके जिन्होंने आपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश किया है उनके ब्लॉग पोस्ट में ट्रैफिक चला जाता है, जिससे उन्हें बिना मेहनत के ही ट्रैफिक मिलाना चालू हो जाता है | इस तरह आपके contant को चोरी किया है वो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट में क्रेडिट भी नहीं देते है | 

 सोचिए दोस्तों ! इन्टनेट में यदि इस प्रकार आपके पोस्ट का यदि copy paste और नए पोस्ट में बारी बारी से पब्लिश होता रहे तो सर्च इंजन में आपके ब्लॉग पर क्या इफ़ेक्ट पड़ेगा | इससे आपके पोस्ट या ब्लॉग में सर्च इंजन में ट्रैफिक आना कम हो जाएगा | जिन कीवर्ड में आपका ब्लॉग पोस्ट रन करता था उन्ही कीवर्ड में copय किया contant भी रन कर जाएगा | इस प्रकार आपके ब्लॉग के contant यदि किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग में चला जाए तो आप ही के द्वारा तैयार किया गया contant आपके लिए ही नुकसानदायक हो जाता है |  इस प्रकार इन्टनेट में आपके ब्लॉग का contant सुरक्षित नहीं रहता है | आपका ब्लॉग पोस्ट या contant जितने जयादा सर्च इंजन में रैंक करता है उनते ही ज्यादा copy होने और contant का पुनः पब्लिश होने के चांसेस होते है | 
इस स्थिति में इस प्रकार इन्टरनेट में ब्लॉग या वेबसाइट के contant को चोरी होने से बचाने के लिए, contant प्रोटेक्शन मेथोड़े का इस्तेमाल किया जाता है | जिसके लिए वेबसाइट या ब्लॉग में राईट क्लिक को बंद कर दिया जाता है जिससे ब्लॉग या वेबसाइट में copy paste का पूरा मेनू ही बंद हो जाता है | इससे आपके contant  का सुरक्षा या प्रोटेक्शन बना रहता है | आपके ब्लॉग का contant इस copy paste ब्लॉक होने पर copy नहीं किया जाता और नहीं उन्हें अन्य वेबसाइट या ब्लॉग में पुनः पुब्लिश किया जा सकता है | इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को पूर्ण प्रोटेक्शन मिलता है | 

Adwantages of copy paste feature block on blog ( ब्लॉग में copy paste फीचर को ब्लॉक करने के फायदे ) :

दोस्तों ! ब्लॉग में copy paste फीचर को ब्लाक करने के निम्नलिखित फायदे होते है – 
  1. यदि आप अपने ब्लॉग में copy paste को disable कर देते है तो इन्टरनेट में कोई भी विजिटर आपके ब्लॉग पोस्ट के किसी भी contant को copy नही कर सकेगा | इससे आपके ब्लॉग पोस्ट के contant का सुरक्षा बना रहता है | 
  2. आपके ब्लॉग का पूरा contant के साथ साथ आपके ब्लॉग का hmtl, javasript coding, php coding copy paste ब्लाक या disable होने से ओपन नही हो पता है | क्योंकि इन्हें ओपन या शो करने वाला “view page source” का मेनू बंद हो जाता है 
  3. copy paste मेनू disable होने पर आपके ब्लॉग का inspection शो होना बंद हो जाएगा. 
  4. आपके ब्लॉग में copy paste फीचर यदि on है तो इससे आपके contant का copy नही होता है जिससे आपका ब्लॉग या पोस्ट orignal contant के वजह से गूगल या सर्च इंजन में रैंक करता है , जिससे आपके पोस्ट या ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है | जो की आर्गेनिक ट्रैफिक होता है | 
  5. ब्लॉग में copy paste ब्लोक होने से इन्टरनेट के विसिटर आपके ब्लॉग में सर्च इंजन से ज्यादा और बारी बारी से जाते रहते है जिसके करना आपके पोस्ट और ब्लॉग को गूगल या सर्च इंजन भी महत्व देता है | जिससे आपके द्वारा सर्च इंजन के वेबमास्टर या “google search console” में submite किये गये डाटा को बहुत जल्द ही इंडेक्स करता है|
  6. आपके ब्लॉग का एर्निंग बढ़ता है | 
  7.  इससे आपके ब्लॉग का "bounce rate" कम होता है |
  8. seo या search engine ऑप्टिमाइजेशन बेहतर होता है | 
  9. अमान्य गतिविधि के दौरान ऐडसेंस में सहायता |
  10. उपयोगकर्ताओं की दृश्यता / "Users visibility" बढ़ता है |
  11. कॉपीराइटर से अपने लेख को सुरक्षित रख सकते है |
इस प्रकार इन सभी फायदों या adwantages को देखते हुए ब्लॉग की सुरक्षा के लिए ब्लॉग में copy past menu को ऑफ या disable कर दिया जाता है | ताकि सामने वाले को आपका ब्लॉग एक फोटो मात्र लगे | 

How To Disable Copy Paste in Blogger in 2022 :

Related Posts
दोस्तों !ब्लॉग में copy paste को disable या बंद करने के लिए आपको अपने template के अन्दर कुछ कोडिंग add करना होगा जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट में righe क्लिक ब्लाक हो जाएगा जिससे इन्टरनेट में कोई भी व्यक्ति copy paste ब्लॉक होने से आपके ब्लॉग के contant को copy नही कर पाएगा.

यहाँ हम आपको दो तरह के html/ javascript कोडिंग provide कर रहे है | ये दोनों तरह से कोडिंग है – 
  • First coding : mouse Right click block on website or blog : 
  • Second coding : only contant copy paste block on blog : 
आइये इनके इस्तेमाल करने के तरीके, फायदे और कोडिंग के बारे में विस्तार से जानते है | 

१. First coding : mouse Right click block on website or blog : 

इस कोडिंग के इस्तेमाल से आपके ब्लॉग या वेबसाइट में पूरा का पूरा माउस का right click ब्लाक हो जाता है | जिससे आपके ब्लॉग का copy paste पूरी तरह से बंद हो जाता है | यह आपके ब्लॉग को पूरी तरह से 100 % प्रोटेक्शन प्रदान करता है | यदि आप इस कोडिंग का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करते है तो इससे आपके ब्लॉग का पूरा का पूरा contant प्रोटेक्ट रहेगा . क्योंकि यह कोडिंग डायरेक्ट mouse के menu को ब्लाक कर देता है | जिससे copy paste असंभव है | 

इस कोडिंग के इस्तेमाल से आपके ब्लॉग में निम्न लिखित मेनू शो नही होती है – 
  1. copy 
  2. paste 
  3. inspection 
  4. view page source 
  5. translator 
  6. image search with help of google lense.
  7. print 
  8. save as 
  9. reload 
  10. cast 
इस कोडिंग के help से आप mouse के राईट click को ब्लाक करके ऊपर दिए गए अतिरिक मेनू को ब्लॉग में शो होने से रोक सकते है | इससे आपके ब्लॉग में कोई भी व्यति इन मेनू का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा | आपके ब्लॉग में प्रोटेक्शन बना रहेगा | 

html / javascript Coding : 

<!-- Coding start here -->
<!DOCTYPE html>
<html lang="en" dir="ltr">
 <head>
 <meta charset="utf-8">
 <title>This is the title of the web page</title>
 </head>
 <body onmousedown="return false" onselectstart="return false">
 <div>
 how do protect my blog contant copy paste from blogger ? || Disable Text Selection, Copy, Cut, Paste and Right-click || ब्लॉग को कॉपी होने से कैसे बचाएं |
 </div>
 </body>
</html>
<!-- Coding end here -->

२. Second coding : only contant copy paste block on blog

  • दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉग में इस कोडिंग का इस्तेमाल करते है तो आप अपने ब्लॉग में right click को एक्टिव राख सकते है | इससे कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग या वेबसाइट में राईट click करके मेनू ओपन कर सकता है | इस कोडिंग के इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग के contant को copy नहीं कर पाएगा | right click के दौरान शो होने वाले मेनू में सिर्फ copy और paste का बटन ब्लाक रहता है | यह कोडिंग ब्लॉग में right click के दौरना शो होने वाले मेनू में copy paste के अतिरिक्त सभी बटन को एक्टिव रखता है | जिनका इस्तेमाल ब्लॉग में किया जा सकता है | 

इस कोडिंग के इस्तेमाल से आपके ब्लॉग में निम्न लिखित मेनू शो नही होती है – 
  1. copy 
  2. paste 

html / javascript Coding : 

<!-- Coding start here -->
<!DOCTYPE html>
<html lang="en" dir="ltr">
 <head>
 <meta charset="utf-8">
 <title>This is the title of the web page</title>
 </head>
 <body>
 <div>
 Right Click is disabled for the complete web page.
 </div>
 <script type="text/javascript">
 document.oncontextmenu = new Function("return false");
 </script>
 </body>
</html>
<!-- Coding end here -->

Blog में कोडिंग add करने का तरीका : 

ब्लॉग में ऊपर दिए गए कोडिंग को add करने के लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में mouse के right click या copy paste को ब्लाक कर पाएगे | ये स्टेप्स इस प्रकार है – 
  • Step 1 : सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर अकाउंट में log in कर लेना है | 
  • स्टेप २ : अब आपको अपने ब्लॉग डेशबोर्ड में शो होने वाला layout मेनू को ओपन करना है | यह मेनू आपको आपके ब्लॉग डेशबोर्ड में left side दिखाई देगा | 
  • स्टेप ३ : layout का मेनू open हो जाने के बाद आपको add gadget के option में click करना है | जिससे एक gedget का मेनू ओपन होगा | इस मेनू में आपको html / javascript को सेलेक्ट कर लेना है | 
  • स्टेप ४ : html / javascript gadget ओपन होने पर आपको एक फॉर्म मिलता है जिसमे आपको ऊपर के के टेक्स्ट बॉक्स को खाली रहने देना है एवं निचे html / javasript, टेक्स्ट बॉक्स में आपको ऊपर दिए गए “html / javasript” कोडिंग में से किसी भी एक कोडिंग को copy करके paste कर देना है | 
  • स्टेप 5 : कोडिंग paste हो जाने के बाद आप html / javascript कोडिंग के gadget को save कर दीजिए | 
  • स्टेप 6 : gadget save हो जाने के बाद आप अपने ब्लॉग के layout को अपडेट या पुनः save कर लीजिए | 
इस प्रकार आपके ब्लॉग में successfully तरीके से कोडिंग add हो गया है | जिससे आपके ब्लॉग कोडिंग के अनुसार रिजल्ट शो करेगा | यदि आपने hmtl / javascript बॉक्स में ऊपर दिए गए कोडिंग में से पहले वाले कोडिंग का use किया है तो आपके ब्लॉग में mouse का right क्लिक ब्लाक हो जाएगा जिससे copy paste संभव नहीं है | और यदि आपने javascrip / html बॉक्स में सेकंड वाले कोडिंग का use किया है तो आपके ब्लॉग में copy paste disabled हो जाएगा जिससे कोई भी व्यक्ति ब्लॉग के contant को copy और paste नहीं कर पाएगा जबकि mouse का right click अब भी एक्टिव रहेगा | जिससे कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग या वेबसाइट से right click करके आपके वेबसाइट या ब्लॉग में right क्लिक मेनू का इस्तेमाल कर सकता है | जिससे आपके वेबसाइट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त कर सकता है | इस प्रकार यह आपके ब्लॉग की प्राइवेसी के लिए महत्वपूर्ण है |
सेकंड वाले कोडिंग के इस्तेमाल से आपके ब्लॉग या वेबसाइट के contant या कोडिंग की सुरक्षा होती है लेकिन फिर भी इसके बावजूद आपका contant या वेबसाइट का कोडिंग पूर्ण रूप से सुरक्षित या hide नही रहता है | कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग में mouse से right click कर वेबसाइट के जानकारिया प्रदर्शित मेनू से प्राप्त कर सकता है | यहाँ तक किस इस मेनू के इस्तेमाल करके वह आपके वेबसाइट के contant को भी html या javascript formate में copy और paste भी कर सकता है | लेकिन इसके लिए सामने वाले व्यक्ति को काफी अच्छा वेबसाइट डिजाइनिंग और कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए | जिनको वेबसाइट डिजाइनिंग और वेब कोडिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वे आपके ब्लॉग के right click (second coding) एक्टिव होने पर भी आपके ब्लॉग को copy paste नहीं कर पाएगा | 

3. Third coding : javascript coding for copy past protection on blog/ website : 

दोस्तों यदि ब्लॉग को यदि javascript कोडिंग की मदद से प्रोटेक्ट करना चाहते है तो आप इस तरीके से भी अपने ब्लॉग को प्रोटेक्ट कर सकते है | इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के template या theme की coding में एक javasript कोडिंग add करना होगा | इस कोडिंग को निचे प्रदर्शित किया गया है | आप इसे copy करके अपने ब्लॉग में के template में add करके अपने ब्लॉग में copy contant प्रोटेक्शन को एक्टिव कर सकते है | 

html / javascript Coding : 

    <!-- Coding start here --> 
<script>
        // Code Developed by BlogTriggers Team members
        window.onload = function() {
            document.addEventListener("contextmenu", function(e) {
                e.preventDefault();
            }, false);
            function disabledEvent(e) {
                if (e.stopPropagation) {
                    e.stopPropagation();
                } else if (window.event) {
                    window.event.cancelBubble = true;
                }
                e.preventDefault();
                return false;
            }
        };
        document.onkeydown = function(e) {
            return false;
        }
        navigator.keyboard.lock();
    </script>
<!-- Coding end here -->

Blog में कोडिंग add करने का तरीका : 

ब्लॉग में javascript कोडिंग add करने हेतु निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए -
  • Step 1 : सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर अकाउंट में log in कर लेना है | 
  • Step 2 : अब आपको ब्लोग्गर डैशबोर्ड में left side template option देखने को मिलेगा | इस option में आपको left click करना है |
  • Step 3 :  template पर left click करने के बाद आपके ब्लॉग का आपको right side में edit html बटन में click करना है | जिसके बाद आपके ब्लॉग का सम्पूर्ण html / javascript कोडिंग code editor में शो होने लगेगा |
  • Step 4 :  अब आपको प्रदर्शित होने वाले आपके ब्लॉग के कोडिंग में  से </body> कोडिंग को सर्च करना है | जिसके लिए आप ctrl + f शॉर्टकट  key के द्वारा प्रदर्शित कोडिंग में से </body> कोडिंग को सर्च कर लीजिए |
  • Step 5 :  अब आपको ऊपर दिए गये कोडिंग को copy करके </body> tag के ऊपर में paste कर देना है | जिसके बाद आपको अपने template को save कर देना है | 
अब आपके ब्लॉग में javascript का कोडिंग सफलता पूर्वक इनस्टॉल हो जाएगा | इससे आपके ब्लॉग में प्रोटेक्शन on  हो जाएगा | 
इस प्रकार यदि आप अपने ब्लॉग को सिर्फ copy paste से बचाना चाहते है तो आप प्रथम कोडिंग का इस्तेमाल कर सकते है , और यदि आपको अपने ब्लॉग को पूर्ण रूप से प्रोटेक्ट करना है तो आप अपने ब्लॉग में ऊपर दिए गए कोडिंग में सेकंड नंबर के कोडिंग का इस्तेमाल करके ब्लॉग में right click को ही ब्लॉक कर सकते है | इसके आलावा यदी आप javascript की मदद से ब्लॉग को पूरी तरह से protect करना चाहते है तो आप third कोडिंग की मदद से अपने ब्लॉग को पूरी तरह से प्रोटेक्ट कर सकते है |

इस प्रकार इन तीनों कोडिंग को ब्लॉग में इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग के contant की सुरक्षा होता है, जबकि सुरक्षा का स्तर दोनों कोडिंग पर निर्भर करता है | अब यह आप के ऊपर निर्भर करता है की आप अपने ब्लॉग में कौन से कोडिंग का इस्तेमाल करते है | 

Limitations of Disable Copy Paste in Blogger (सीमाएं ) : 

दोस्तों ! यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट ब्लॉगर या वेबसाइट डिजाइनिंग से related है तो आपको अपने ब्लॉग में कॉपी-पेस्ट कोड नहीं डालना चाहिए क्योंकि ब्लॉग में copy paste को ब्लॉग करने से आपके ब्लॉग के visiters आपके ब्लॉग में प्रदर्शित किये गए कोडिंग को copy नही कर पाएगे, जो की सामने वाले व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी है | यदि आप फिर भी अपने ब्लॉग में copy paste प्रोटेक्शन का use करना ही चाहते है तो अपने ब्लॉग में कोडिंग को शो करने के लिए code बॉक्स का use जरुर आपको करना चाहिए, जिससे यूजर ब्लॉग में इन तीनो कोडिंग के जरिये प्रोटेक्शन होने के बावजूद आपके ब्लॉग से code box के contant मात्र को ही copy कर पाएगा , इसके अतिरिक्त कुछ भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट से copy नही कर पाएगा |

Conclusion :

दोस्तों ! यदि आप वेबसाइट और contant लिखने में रूचि रखते है तो तो आपको हमारा यह पोस्ट “” जरुर पसंद आया होगा | यह पोस्ट आपके लिए और आपके ब्लॉग या वेबसाइट दोनों के लिए ही मददगार होगा | आप इस पोस्ट में बताये गए तरीको से दिए गए कोडिंग का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग और ब्लॉग के contant का प्राइवेसी काफी मजबूत कर सकते है जिससे इन्टरनेट में आपके ब्लॉग या वेबसाइट की सुरक्षा बना रहेगा | 
अंत में दोस्तों मैं आपको यही कहूँगा की आपको हमारा यह पोस्ट "how do protect my blog contant copy paste from blogger ? || Disable Text Selection, Copy, Cut, Paste and Right-click || ब्लॉग को कॉपी होने से कैसे बचाएं" कैसा लगा इसको आप हमे कमेंट करके जरुर बताइयेगा | आपके मन में यदि किसी भी प्रकार का सवाल हो जिनके जवाब आप जानने चाह रहे है या एसे प्रश्न जिनके उत्तर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में नही मिल पाया है आप उन्हें निचे कमेंट करके हमसे शेयर जरुर करे | आप हमे सुझाव भी प्रेषित कर सकते है | हम आपके प्रत्येक सवालों के जवाब देने के साथ साथ आपके सुझावों को भी अमल करने का प्रयास करेंगे | हमारा साथ देने के लिए हमारे पोस्ट "how do protect my blog contant copy paste from blogger ? || Disable Text Selection, Copy, Cut, Paste and Right-click || ब्लॉग को कॉपी होने से कैसे बचाएं" को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ सोशल मीडिया plateform में शेयर जरुर करें | 

दोस्तों , पुनः एक बार इस ब्लॉग में आने के लिये आपका धन्यवाद | 
जय जोहार | 
जय हिन्द ! वन्दे मातरम !!

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url