रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?

रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?

दोस्तों! नमस्कार आप सभी का मेरे ब्लॉग ज्ञान का फूल में हार्दिक स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?". 

यदि आप इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए उत्सुक है की - "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?" तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए जिससे आपको इस महाभारत कालीन प्रश्न का उत्तर प्राप्त हो सके | इस प्रश्न का उत्तर आपको जरुर मालूम होना चाहिए | 

Suggested post : 

आइये दोस्तों अब मैं आपको इस पोस्ट में आपको इसके शिर्सक या विषय वस्तु की ओर लिए चलता हु और जनते है की - "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?".

रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?

रावण वध के बाद मंदोदरी का विलाप :

जैसे ही श्रीराम और रावन के बिच हो रहे युद्ध में रावन मृत्यु को प्राप्त करता है तब युद्ध समाप्त होने और रावन के मरने पर उसकी पटरानी मंदोदरी ज़ोर ज़ोर से रोने लगे। मंदोदरी के साथ साथ रावन के बाकि रानियाँ भी विलाप करने लगती है |  

श्री राम का विभीषण को रावन का दाहसंस्कार करने का आदेश :

 रावन के मरने पर उसकी पटरानी मंदोदरी ज़ोर ज़ोर से रोने लगे। मंदोदरी के साथ साथ रावन के बाकि रानियाँ भी विलाप करने लगती है उनके इस विलाप को देखने के बाद श्री राम ने विभीषण को मंदोदरी और रावण की अन्य स्त्रियों का धैर्य बांधने को कहा साथ ही उन्होंने विभीषण से उसके भाई रावण का दाहसंस्कार करने को भी कहा।
श्री राम का यह बात सुनकर विभीषण ने विनम्रतापूर्वक उनसे कहा कि - यद्यपि रावण उनका ज्येष्ठ भाई था, परन्तु उसके कर्म अत्यंत क्रूर थे इसलिए वह उसका दाहसंस्कार नहीं करेंगे।

विभीषण की यह बात सुनकर श्री राम ने उनसे यह अत्यंत सुंदर बात कही -

उद्धरण - स्रोत - युद्धकाण्ड, 111वां सर्ग, वाल्मीकी रामायण

‘यह निशाचर भले ही अधर्मी और असत्यवादी रहा हो; 
परंतु संग्राममें सदा ही तेजस्वी, बलवान् तथा शूरवीर रहा है॥ ९८ १/२ ॥

‘सुना जाता है—इन्द्र आदि देवता भी इसे परास्त नहीं कर सके थे। समस्त लोकोंको रुलानेवाला रावण बल-पराक्रमसे सम्पन्न तथा महामनस्वी था॥ ९९ १/२ ॥

‘वैर मरनेतक ही रहता है। मरनेके बाद उसका अन्त हो जाता है। अब हमारा प्रयोजन भी सिद्ध हो चुका है, अत: इस समय जैसे यह तुम्हारा भाई है, वैसे ही मेरा भी है; इसलिये इसका दाहसंस्कार करो॥ १०० १/२ ॥

स्रोत - युद्धकाण्ड, 111वां सर्ग, वाल्मीकी रामायण

विभीषण और माल्यवान के द्वारा रावन का दाहसंस्कार :

इस प्रकार श्री राम चन्द्र जी के कहने से रावन का उनके भाई विभीषण लंका में लकड़ी, पुरोहित और अग्नि का व्यवस्था करता है जिसके बाद माल्यवान के साथ अपने भाई का दाह संस्कार करता है।
दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?" जरुर पसंद आई होगी। 

इस पोस्ट "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?" को अपने दोस्तों और परिवार जनों में अवश्य ही शेयर करें जिससे आपके दोस्तों और परिवार जन भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके। 

दोस्तों ! इस पोस्ट "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?" के निचे दिए गये कमेंट बॉक्स में यह भी जरुर बताइए की आपको हमारी यह पोस्ट "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?" कैसी लगी। यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें जरुर बताइए। 
अंत में पोस्ट "रावण का अंतिम संस्कार कैसे और किस स्थान पर हुआ था? How and where was Ravana cremated?" को पढने के लिए आपका सादर धन्यवाद |
जय श्री राम | 
जय हिंद ||
जय हिंदी |||

About Author : Mr. Suraj Singh Joshi

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर मेरा नाम है Suraj Singh Joshi और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मैंने यह वेबसाइट खास उनके लिए क्रिएट किया है, जो Digital Markering, Website Designing, Exam Preparations Or General Knowledge के बारे में जानना चाहते है क्योंकि यहाँ आपके लिए Blogging और Make Money, SEO, Adsense And News Updates etc जैसे Topics पर आर्टिकल मिलेंगे जो नए Updates के साथ है। मैं यहाँ पर नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करता हूं। ❤


Let's Get Connected: Twitter | Facebook | Youtube

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url